Logo

अक्षय कुमार ने बनाया सुधांशु को बेवकूफ? कॉल पर लड़की बनकर कही थीं ऐसी बातें कि उड़ गए होश

अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने हाल ही में अक्षय कुमार से जुड़ा एक ऐसा मजेदार किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया.

👤 Samachaar Desk 06 Jul 2025 09:58 AM

टीवी शो अनुपमा में वनराज शाह का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बना चुके एक्टर सुधांशु पांडे आज भी दर्शकों के जहन में बसे हैं. भले ही शो में उन्होंने निगेटिव रोल निभाया हो, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया. शो छोड़ने के बाद उनके फैंस थोड़े निराश जरूर हुए, मगर सुधांशु का करियर थमा नहीं. वो रिएलिटी शो द ट्रेटर्स में भी नजर आए और अब अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अक्षय कुमार से जुड़े एक मजेदार किस्से पर खुलकर बोले हैं.

सुधांशु ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने 'खिलाड़ी 420' को-स्टार अक्षय कुमार को एक "मसखरा" बताते हुए एक पुराना प्रैंक शेयर किया. उन्होंने बताया- मैं लंच कर रहा था तभी मुझे एक कॉल आया. दूसरी तरफ एक लड़की थी जो कुछ अजीब बातें कर रही थी, जिससे मैं परेशान हो गया. सोच में पड़ गया कि ये कौन है?

थोड़ी देर बाद कॉल पर अचानक अक्षय कुमार की हंसी गूंजने लगी. उन्होंने फोन लेते ही कहा – “डर गए ना!” यह शरारत आज भी सुधांशु के जहन में ताजा है.

अनुपमा छोड़ने के फैसले पर क्या बोले सुधांशु?

टीवी शो अनुपमा से अचानक बाहर होने की खबरों पर काफी बवाल हुआ था. लोगों ने कयास लगाए कि उनके और लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के बीच अनबन हो गई है. लेकिन खुद सुधांशु ने एक लाइव सेशन में इन खबरों की पुष्टि की थी कि उन्होंने शो को अलविदा कहा है.

“हमारे बीच सब कुछ ठीक है” – रूपाली को लेकर दी सफाई

हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सुधांशु ने साफ किया कि उनके और रूपाली के बीच कोई तनाव नहीं है. उन्होंने बताया- हमने चार साल साथ में शानदार काम किया. हाल ही में रूपाली ने मुझे इंस्टाग्राम पर किसी चीज को लेकर मैसेज किया था और हम उस पर मजाक कर रहे थे. सब ठीक है.

सुधांशु पांडे की जिंदगी में अभी भी बहुत कुछ बाकी है

टीवी से लेकर फिल्मों और रिएलिटी शोज तक, सुधांशु ने हमेशा अपनी प्रतिभा से दर्शकों को चौंकाया है. अक्षय कुमार जैसे सितारों के साथ बिताए किस्से हों या अनुपमा जैसी हिट सीरीज- उनकी यात्रा दिलचस्प रही है और आगे भी कई मोड़ बाकी हैं.