Logo

बुक लवर्स के लिए बना 8,000 किताबों का टावर, VIDEO देख कहेंगे ये क्या है..

Idiom book tower Prague : कभी सोचा है कि हजारों किताबों से बना एक ऐसा टावर भी हो सकता है, जिसकी गहराई का कोई अंत न हो? प्राग की इस लाइब्रेरी में मौजूद Idiom Book Tower आपको ऐसा ही धोखा देता है- लेकिन असल में ये है एक कमाल का विजुअल इल्यूजन.

👤 Samachaar Desk 06 Jul 2025 09:10 AM

Idiom book tower Prague : अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनके लिए किताबें सिर्फ पढ़ने का जरिया नहीं, बल्कि एक जुनून हैं- तो प्राग की एक अनोखी जगह आपके लिए किसी सपने से कम नहीं होगी. चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में स्थित Municipal Library न सिर्फ पढ़ने का ठिकाना है, बल्कि यहां मौजूद Idiom Book Tower यानी ‘ज्ञान का स्तंभ’ कला, साहित्य और कल्पनाशक्ति का अद्भुत संगम है.

यह टावर साधारण नहीं, बल्कि करीब 8,000 पुरानी किताबों से मिलकर बना है. इसे 1998 में स्लोवाक कलाकार Matej Krén ने तैयार किया था. पहली नजर में यह किसी अंतहीन गहराई का एहसास कराता है, लेकिन असल में यs एक स्मार्ट विजुअल इल्यूजन है जिसे शीशों की बनावट से तैयार किया गया है. जब कोई इसमें झांकता है, तो किताबों का अंतहीन प्रतिबिंब नजर आता है- जो हर बुक लवर के लिए मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव है.

सोशल मीडिया का नया स्टार

स्थानीय लोग इसे प्यार से Column of Knowledge कहते हैं. इसकी अनोखी बनावट और विजुअल अपील ने इसे सोशल मीडिया का हॉटस्पॉट बना दिया है. यहां फोटोग्राफी करने के लिए खास लीफ शेप विंडो दी गई है जिससे टावर के अंदर झांका जा सकता है. ये जगह न केवल साहित्य प्रेमियों, बल्कि आर्ट और आर्किटेक्चर में रुचि रखने वालों के लिए भी खास आकर्षण बन चुकी है.

टावर के अलावा क्या-क्या देखें प्राग में?

प्राग में घूमने की बात करें तो Prague Castle, Charles Bridge, Old Town Square और Astronomical Clock जैसी जगहें भी बेहद मशहूर हैं. ये सभी स्थल प्राग की सांस्कृतिक समृद्धि और ऐतिहासिक विरासत को दर्शाते हैं.

विजिट टाइमिंग: कब और कैसे जाएं?

Idiom Book Tower को देखने के लिए आपको Prague Municipal Library जाना होगा. यहां मेट्रो से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

लाइब्रेरी की टाइमिंग कुछ इस प्रकार है-

सोमवार: 1:00 PM – 7:30 PM मंगलवार से शुक्रवार: 9:00 AM – 7:30 PM शनिवार: 1:00 PM – 5:30 PM (रविवार को बंद रहती है)

यहां जाने से पहले लोकल स्रोतों से टाइमिंग की पुष्टि जरूर कर लें.