Logo

1 हजार करोड़ क्लब से अब तक बाहर! कितने करोड़ से चुक रहे हैं अक्षय, अजय और सलमान

अक्षय कुमार, सलमान खान और अजय देवगन जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन अब तक कोई भी उनकी फिल्म 1 हजार करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई नहीं कर पाई.

👤 Samachaar Desk 02 Jun 2025 08:01 AM

बॉलीवुड के सुपरस्टार्स अक्षय कुमार, सलमान खान और अजय देवगन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इनके नाम पर कई 100 करोड़ और 200 करोड़ क्लब की फिल्में दर्ज हैं. लेकिन इनकी तमाम कामयाबियों के बावजूद ये तीनों ही अब तक उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाए हैं, जहां एक फिल्म 1 हजार करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई करे. आइए जानते हैं कि इनकी सबसे बड़ी हिट फिल्में उस जादुई आंकड़े से कितनी दूर रह गई थीं.

अक्षय कुमार – '2.0' रही सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म

अक्षय कुमार अपने बेमिसाल वर्क शेड्यूल और लगातार फिल्मों की बदौलत लोगों के बीच हमेशा चर्चा में रहते हैं. उन्होंने अब तक 17 ऐसी फिल्में दी हैं, जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. हालांकि, 1 हजार करोड़ का आंकड़ा आज भी उनके लिए एक सपना बना हुआ है. अक्षय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘2.0’ रही, जिसमें उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था. ये फिल्म रजनीकांत के साथ बनी थी और वर्ल्डवाइड इसने 744.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि भारत में इसकी कमाई 407.05 करोड़ रुपये रही. यानी ये फिल्म 1 हजार करोड़ के आंकड़े से करीब 255 करोड़ रुपये दूर रह गई थी.

अजय देवगन – 'तान्हाजी' बनी सबसे बड़ी हिट

अजय देवगन भी बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद एक्टर्स में से एक हैं. एक्शन, इमोशन और सीरियस किरदारों में उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है. हालांकि, उनके करियर की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ रही, जिसने भारत में 280 करोड़ और वर्ल्डवाइड 361 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके अलावा उन्होंने आरआरआर जैसी फिल्म में भी अहम रोल निभाया था, जो 1250 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. लेकिन चूंकि इसमें अजय लीड रोल में नहीं थे, इसलिए उसे उनके खाते की फिल्म नहीं माना जा सकता. इस लिहाज से अजय अब भी 1 हजार करोड़ की कमाई वाली लीड फिल्म से दूर हैं.

सलमान खान – 'बजरंगी भाईजान' से मिली सबसे बड़ी उम्मीद

सलमान खान की फैन फॉलोइंग किसी परिचय की मोहताज नहीं है. उनकी औसत फिल्में भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती हैं, लेकिन अब तक उनके करियर की कोई फिल्म 1 हजार करोड़ के क्लब में नहीं पहुंच पाई है. हालांकि उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान इस आंकड़े के सबसे करीब रही. इस इमोशनल ड्रामा फिल्म ने दुनियाभर से 922 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी. इस लिहाज से सलमान की ये फिल्म 1 हजार करोड़ के जादुई आंकड़े से सिर्फ 78 करोड़ रुपये पीछे रह गई थी.

अक्षय, अजय और सलमान तीनों ही स्टार्स का करियर शानदार रहा है. इनकी फिल्में दर्शकों में जबरदस्त लोकप्रिय हैं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं. लेकिन 1 हजार करोड़ क्लब का दरवाजा अभी तक इन तीनों में से किसी के लिए नहीं खुला है.