Logo

‘3 इडियट्स 2’ कंफर्म! अगले साल शुरू होगी शूटिंग, रैंचो, फरहान, राजू और पिया फिर लौटेंगे स्क्रीन पर

“3 Idiots 2” का सीक्वल कंफर्म हो गया है. राजकुमार हिरानी ने स्क्रिप्ट पूरी कर ली है और फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी. रैंचो, फरहान, राजू और पिया— सभी पुराने किरदार इस बार फिर एक नए एडवेंचर में साथ नजर आएंगे.

👤 Samachaar Desk 09 Dec 2025 01:24 PM

करीब 15 साल पहले आई राजकुमार हिरानी की फिल्म 3 इडियट्स ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जादू किया था कि हर किसी की जुबान पर “ऑल इज वेल” बस गया. तीन दोस्तों रैंचो, फरहान और राजू की दोस्ती, हंसी, इमोशन और समाज पर तंज ने इस फिल्म को एक ब्लॉकबस्टर बना दिया. आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर की शानदार परफॉर्मेंस आज भी लोगों के दिलों में ताजा है. अब इस फिल्म के सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. हां, ‘3 इडियट्स 2’ कंफर्म हो चुकी है.

सीक्वल की स्क्रिप्ट रेडी

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार हिरानी लंबे समय से ‘3 इडियट्स 2’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. अब स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार है और टीम भी बेहद एक्साइटेड है. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू कर दी जाएगी.

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, नई फिल्म भी पहली की तरह फनी, इमोशनल और मैसेज से भरपूर होगी. कहानी वहीं से आगे बढ़ाई जाएगी जहाँ क्लाइमैक्स में रैंचो, फरहान, राजू और पिया अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके थे. सीक्वल में यह चारों किरदार एक नए एडवेंचर में फिर से साथ दिखाई देंगे.

राजकुमार हिरानी पहले दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी थे

सूत्रों के मुताबिक हिरानी पहले दादा साहेब फाल्के की बायोपिक पर काम कर रहे थे, लेकिन वह प्रोजेक्ट फिलहाल होल्ड पर चला गया है. इसी बीच उन्होंने ‘3 इडियट्स 2’ की कहानी पर फोकस किया और इसे परफेक्ट बनाने में काफी समय लगाया. मेकर्स चाहते हैं कि यह फिल्म भी पहली की तरह ही दर्शकों का दिल जीत सके.

3 इडियट्स की बॉक्स ऑफिस सफलता

24 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई ‘3 इडियट्स’ सिर्फ हिट नहीं बल्कि एक सुपर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

  • बजट: ₹55 करोड़
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹400 करोड़ से अधिक

इस फिल्म ने भारत में एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाए और युवा पीढ़ी पर गहरा प्रभाव डाला. सीक्वल में भी आमिर खान, करीना कपूर, शरमन जोशी, आर. माधवन और बोमन ईरानी के लौटने की पूरी संभावना है.

रिलीज डेट पर सस्पेंस बरकरार

शूटिंग 2026 में शुरू होने की पुष्टि तो हो गई है, लेकिन ‘3 इडियट्स 2’ की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि फिल्म 2027 में रिलीज हो सकती है, लेकिन अभी आधिकारिक तारीख का इंतजार है.

आमिर खान की आने वाली फिल्में

आमिर खान इन दिनों एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी काफी सक्रिय हैं.

  • उनकी फिल्म लापता लेडीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
  • हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ की घोषणा की है, जिसमें वीर दास और मोना सिंह नजर आएंगे.
  • इसके अलावा आमिर खान ‘लाहौर 1947’ को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में होंगे.
  • साउथ इंडस्ट्री से भी उनका कनेक्शन बढ़ रहा है. रजनीकांत की फिल्म कुली में वह कैमियो कर चुके हैं और लोकेश कनगराज के साथ भी एक नई फिल्म पर बातचीत चल रही है.

फिर से मिलेगी वैसी ही मैजिकल फिल्म?

फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों दोनों की उम्मीदें बेहद ऊंची हैं. पहली फिल्म की लेगेसी इतनी बड़ी है कि सीक्वल के लिए अपेक्षाएँ भी दोगुनी हैं. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ, तो 2026–27 में फैंस को फिर से रैंचो और उसके दोस्तों की दुनिया में लौटने का मौका मिलेगा.