शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बचपन से ही चर्चा में रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वह पढ़ाई में भी उतनी ही आगे रही हैं. सुहाना ने अपनी शुरुआती शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (मुंबई) से पूरी की. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह शुरू से ही एक ब्राइट स्टूडेंट रही हैं और हर विषय में अच्छा प्रदर्शन करती थीं.
स्कूल के बाद सुहाना उच्च शिक्षा के लिए लंदन के अर्डिंगली कॉलेज चली गईं, जहां से उन्होंने अपनी ग्रैजुएशन पूरी की. इसी दौरान उनके मन में एक्टिंग को लेकर गंभीर रुचि जगी. इसके बाद उन्होंने 2016 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (NYU) के Tisch School of the Arts से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली और वहीं से अपनी डिग्री हासिल की. पढ़ाई के साथ-साथ सुहाना खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भी एक्टिव रहीं. वह अंडर-14 फुटबॉल टीम की कप्तान रह चुकी हैं और कविता एवं कहानी लेखन में भी गहरी रुचि रखती हैं.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने करियर की शुरुआत डायरेक्शन से की है. उन्होंने बैड्स ऑफ बॉलीवुड के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. आर्यन ने भी अपनी शुरुआती शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की. इसके बाद वह 2016 में इंग्लैंड के सेवेनोक्स स्कूल चले गए.
अपनी आगे की पढ़ाई उन्होंने अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी - University of Southern California (USC) से की. यहां उन्होंने School of Cinematic Arts से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) की डिग्री हासिल की. यह कोर्स उन्होंने Film and Television Production विषय में पूरा किया, जिससे उनका डायरेक्शन का बेस और मजबूत हुआ.
अगर दोनों के एजुकेशनल बैकग्राउंड की तुलना की जाए, तो यह कहना मुश्किल है कि कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है.
सुहाना खान ने एक्टिंग में प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली है. वहीं आर्यन खान ने फिल्ममेकिंग और डायरेक्शन की पढ़ाई की है.
दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी शिक्षा विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज से ली है. यानी दोनों ही अपने माता-पिता की तरह मेहनती और अपने करियर को लेकर गंभीर हैं.