नवरात्र के पहले दिन दिल्ली सरकार ने राजधानी को नई सौगात दी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वेस्ट दिल्ली के हरि नगर में एक आधुनिक मल्टीलेवल इलेक्ट्रिक बस डिपो का शिलान्यास किया। यह डिपो उसी जगह बनाया जाएगा, जहां फिलहाल पुराना हरि नगर बस डिपो संचालित हो रहा था। करीब 420 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह डिपो अगले दो सालों में तैयार हो जाएगा। इसमें लगभग 400 इलेक्ट्रिक बसें पार्क की जा सकेंगी।
यह शिलान्यास कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे ‘सेवा पखवाड़ा-2025’ के तहत किया गया। मौके पर परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह और ऊर्जा मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य दिल्ली को साफ, सस्ती, सुरक्षित और टिकाऊ परिवहन व्यवस्था देना है। यह डिपो न केवल बसों के लिए है, बल्कि ग्रीन और क्लीन दिल्ली की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।
इस डिपो को आत्मनिर्भर मॉडल पर तैयार किया जाएगा। यहां करीब 2 लाख वर्ग फुट का कमर्शियल एरिया बनेगा, जिसमें रिटेल स्पेस और अन्य प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे। इससे सरकार को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा और लागत भी पूरी हो पाएगी। बसों के अलावा यहां 324 कारों और 104 टू-व्हीलर पार्क करने की सुविधा भी होगी।
डिपो में सिर्फ बस पार्किंग ही नहीं, बल्कि कई आधुनिक सुविधाएं भी होंगी। लगभग 26,000 वर्ग फुट में डीटीसी का ऑफिस और कर्मचारियों के लिए डॉरमेट्री बनाई जाएगी। साथ ही, पर्यावरण के अनुकूल कई व्यवस्थाएं भी होंगी:
500 किलोवॉट का रूफटॉप सोलर प्लांट
170 KLD क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
ऊर्जा बचाने वाले एल्युमिनियम लूवर
प्राकृतिक रोशनी और बेहतर वेंटिलेशन की सुविधा
यह पूरी बिल्डिंग GRIHA 3-स्टार रेटिंग के मानकों के अनुसार बनाई जाएगी, ताकि ऊर्जा की खपत कम हो और पर्यावरण को नुकसान न पहुँचे।
यह परियोजना आने वाले समय में दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और आधुनिक, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।