Logo

JEE Main 2026 जनवरी सेशन का एडमिट कार्ड जारी, 21 जनवरी से परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2026 के जनवरी सेशन का एडमिट कार्ड आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार अब अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

👤 Saurabh 17 Jan 2026 08:52 PM

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2026 के जनवरी सेशन का एडमिट कार्ड आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार अब अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अनिवार्य है, इसके बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

JEE Main 2026 का जनवरी सेशन 21 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा सेशन 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2026 के बीच होगा. NTA ने छात्रों को सलाह दी है कि वे समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, उसमें दी गई सभी जानकारियों की जांच करें और परीक्षा के दिन के लिए उसका साफ प्रिंटआउट अपने पास रखें.

JEE Main 2026 Admit Card कैसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं- आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं, होमपेज पर मौजूद ‘JEE Main Admit Card 2026’ लिंक पर क्लिक करें, अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें. एडमिट कार्ड का PDF डाउनलोड करें और सभी विवरण ध्यान से जांच लें.एडमिट कार्ड में कौन-कौन सी जानकारी होगी. JEE Main 2026 के हॉल टिकट में उम्मीदवार से जुड़ी कई अहम जानकारियां दर्ज होंगी, जिनमें शामिल हैं-

उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर

जन्मतिथि

परीक्षा की तारीख और शिफ्ट का समय

रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा केंद्र का पूरा पता

उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर

परीक्षा दिवस से जुड़े जरूरी निर्देश

यदि एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गलती नजर आती है, तो उम्मीदवार तुरंत NTA से संपर्क करें.

JEE Main 2026 परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम

JEE Main 2026 परीक्षा की अवधि कुल 3 घंटे होगी. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में कुल 90 प्रश्न होंगे, हर विषय से 30-30 सवाल.

Section A: 20 मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQs)

Section B: 5 न्यूमेरिकल वैल्यू वाले प्रश्न

हर सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत जवाब पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी. परीक्षा के कुल अंक 300 होंगे.