ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का देवता कहा गया है. यह ग्रह जब अपनी चाल बदलता है, तो हर राशि पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव देखने को मिलते हैं. आने वाले साल 2026 में भी शनि अपनी मौजूदा मीन राशि से बाहर नहीं जाएंगे, लेकिन उनकी गति में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन होंगे. यही बदलाव 12 राशियों की किस्मत तय करने वाले माने जा रहे हैं.
साल 2026 में शनि उत्तर भाद्रपद और रेवती नक्षत्र से होकर गुजरेंगे. इतना ही नहीं, वे 138 दिनों तक वक्री, 40 दिनों तक अस्त, और फिर मार्गी होकर अपनी भूमिका बदलते रहेंगे. यह अवधि कई राशियों के लिए नई उम्मीदों और अवसरों का द्वार खोलने वाली मानी जा रही है. विशेष रूप से धनु, मिथुन और तुला राशि वालों को इस वर्ष शनि का खास लाभ मिलने वाला है.
धनु राशि वालों के लिए 2026 बेहद शुभ संकेत लेकर आ रहा है. शनि की अनुकूल स्थिति आपके प्रयासों को गति देगी.
कुल मिलाकर 2026 धनु जातकों के लिए प्रगति, समृद्धि और सकारात्मक बदलावों से भरा रहेगा.
मिथुन राशि वालों के लिए शनि का गोचर किसी वरदान से कम नहीं साबित होगा.
शनि की शुभ दृष्टि मिथुन राशि वालों को मानसिक शांति, आर्थिक मजबूती और नए अवसर प्रदान कर सकती है.
तुला राशि के लिए 2026 को बहुत ही फलदायी माना जा रहा है.
हालांकि, इस दौरान खर्च बढ़ सकते हैं, इसलिए बजट का ध्यान रखना जरूरी होगा.
शनि का 2026 का गोचर कई राशियों के लिए बड़ी सफलता और स्थिरता का योग बना रहा है. जहां कुछ लोगों के लिए यह साल संघर्ष कम करने वाला साबित होगा, वहीं कई जातकों की लाइफ में अचानक तरक्की और खुशियों की बौछार भी देखने को मिलेगी. कुल मिलाकर, यह साल शनि की न्यायप्रिय दृष्टि के साथ संतुलन और विकास का संदेश देता है.
(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है. किसी भी निर्णय से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें.)