Logo

Shani Rashifal 2026: नई चाल, नए परिवर्तन… इन राशियों पर बरसेगी शनि की मेहरबानी, बनेंगे अटके काम!

Horoscope 2026: शनि राशिफल 2026 के अनुसार, शनि मीन राशि में रहेंगे और विभिन्न नक्षत्रों में गोचर करेंगे. धनु, मिथुन और तुला राशि वालों के लिए यह साल विशेष रूप से लाभदायक रहेगा. करियर, व्यापार और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. शनि के शुभ प्रभाव से रुके काम पूरे होंगे.

👤 Samachaar Desk 10 Dec 2025 03:40 PM

ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का देवता कहा गया है. यह ग्रह जब अपनी चाल बदलता है, तो हर राशि पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव देखने को मिलते हैं. आने वाले साल 2026 में भी शनि अपनी मौजूदा मीन राशि से बाहर नहीं जाएंगे, लेकिन उनकी गति में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन होंगे. यही बदलाव 12 राशियों की किस्मत तय करने वाले माने जा रहे हैं.

साल 2026 में शनि उत्तर भाद्रपद और रेवती नक्षत्र से होकर गुजरेंगे. इतना ही नहीं, वे 138 दिनों तक वक्री, 40 दिनों तक अस्त, और फिर मार्गी होकर अपनी भूमिका बदलते रहेंगे. यह अवधि कई राशियों के लिए नई उम्मीदों और अवसरों का द्वार खोलने वाली मानी जा रही है. विशेष रूप से धनु, मिथुन और तुला राशि वालों को इस वर्ष शनि का खास लाभ मिलने वाला है.

धनु राशि – अटके काम बनेंगे, करियर में चमक

धनु राशि वालों के लिए 2026 बेहद शुभ संकेत लेकर आ रहा है. शनि की अनुकूल स्थिति आपके प्रयासों को गति देगी.

  • लंबे समय से रुके हुए काम अचानक आगे बढ़ने लगेंगे.
  • करियर में प्रमोशन या नई जिम्मेदारियों के अवसर मिल सकते हैं.
  • विदेश यात्रा के योग भी प्रबल रहेंगे, खासकर नौकरी और बिजनेस से जुड़े मामलों में.
  • परिवार में खुशी का माहौल बनेगा और संतान से शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है.

कुल मिलाकर 2026 धनु जातकों के लिए प्रगति, समृद्धि और सकारात्मक बदलावों से भरा रहेगा.

मिथुन राशि – बड़े व्यापारिक अवसर, रिश्तों में मिठास

मिथुन राशि वालों के लिए शनि का गोचर किसी वरदान से कम नहीं साबित होगा.

  • व्यापार में विदेशी क्लाइंट से जुड़ाव या बड़ी डील मिलने की संभावना है.
  • वैवाहिक जीवन की परेशानियां धीरे-धीरे कम होंगी और रिश्तों में स्थिरता आएगी.
  • आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी और सेविंग बढ़ेगी.
  • जो लोग नौकरी में बदलाव चाहते हैं, उनके लिए भी समय अच्छा रहेगा.

शनि की शुभ दृष्टि मिथुन राशि वालों को मानसिक शांति, आर्थिक मजबूती और नए अवसर प्रदान कर सकती है.

तुला राशि – अचानक धन लाभ, नए काम की शुरुआत

तुला राशि के लिए 2026 को बहुत ही फलदायी माना जा रहा है.

  • शनि की कृपा से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे.
  • नए काम की शुरुआत करना इस साल बेहद शुभ रहेगा.
  • कार्यक्षेत्र में तरक्की के अवसर बढ़ेंगे और लोग आपकी क्षमताओं की सराहना करेंगे.
  • वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी और तनाव कम होंगे.

हालांकि, इस दौरान खर्च बढ़ सकते हैं, इसलिए बजट का ध्यान रखना जरूरी होगा.

क्या कहता है शनि का 2026 का संकेत?

शनि का 2026 का गोचर कई राशियों के लिए बड़ी सफलता और स्थिरता का योग बना रहा है. जहां कुछ लोगों के लिए यह साल संघर्ष कम करने वाला साबित होगा, वहीं कई जातकों की लाइफ में अचानक तरक्की और खुशियों की बौछार भी देखने को मिलेगी. कुल मिलाकर, यह साल शनि की न्यायप्रिय दृष्टि के साथ संतुलन और विकास का संदेश देता है.

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है. किसी भी निर्णय से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें.)