Logo

कपिल शर्मा की धमाकेदार वापसी! ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन की रिलीज डेट आउट

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा अपने सुपरहिट ओटीटी शो के चौथे सीजन के साथ 20 दिसंबर से वापसी कर रहे हैं. नया प्रोमो वायरल, सुनील ग्रोवर व कृष्णा की एंट्री से फैंस में जोश दोगुना.

👤 Samachaar Desk 10 Dec 2025 02:56 PM

कॉमेडी की दुनिया में कपिल शर्मा का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं. टीवी से लेकर ओटीटी तक उन्होंने अपनी मजेदार टाइमिंग और बेबाक अंदाज़ से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है. तीन सफल सीज़न के बाद अब वह एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने लौट रहे हैं. उनके सुपरहिट शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीजन का इंतज़ार खत्म हो चुका है और मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट के साथ नया प्रोमो भी पेश कर दिया है. प्रोमो जारी होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मच गई है और फैंस कपिल के नए अंदाज को देखने के लिए बेकरार हैं.

कब और कहां होगा प्रीमियर?

शो के निर्माता पहले ही चौथे सीजन का ऐलान कर चुके थे, लेकिन अब आधिकारिक रूप से इसकी स्ट्रीमिंग डेट भी सामने आ गई है. द ग्रेट इंडियन कपिल शो 20 दिसंबर से रात 8 बजे सिर्फ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. नेटफ्लिक्स ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इन शॉर्ट, इंडिया के मस्तीवर्स में आपका स्वागत है!” इस घोषणा के बाद से फैंस बेहद खुश हैं, क्योंकि दर्शकों को काफी समय से कपिल और उनकी टीम की धमाकेदार केमिस्ट्री मिस हो रही थी.

कैसा है नया प्रोमो?

रिलीज किए गए ताजा प्रोमो में कपिल शर्मा हमेशा की तरह अपने क्लासिक होस्टिंग स्टाइल में नहीं, बल्कि कई मजेदार किरदारों में नजर आ रहे हैं. हर किरदार की एंट्री पर हंसी का नया तड़का देखने को मिलता है, जो शो के बढ़ते लेवल और क्रिएटिविटी का संकेत है.

प्रोमो में कपिल के साथ उनके पुराने साथी भी दिखाई देते हैं

  • सुनील ग्रोवर
  • कृष्णा अभिषेक
  • कीकू शारदा

इन चारों की जुगलबंदी किसी भी एपिसोड को सुपरहिट बनाने के लिए काफी है. दर्शकों को लंबे समय बाद सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा को एक साथ देखने का मौका मिलने वाला है, जो इस सीजन के सबसे बड़े हाईलाइट्स में से एक है.

जजों की सीट पर वही पुरानी मस्ती

शो में हंसी के साथ तड़का लगाने वालों में जजों की कुर्सी भी अहम रोल निभाती है. इस बार भी नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह अपने ठहाकों से शो में जान डालते दिखेंगे. प्रोमो में दोनों कपिल के जोक्स पर खुलकर हंसते नजर आते हैं, जिसे देख फैंस का नॉस्टैल्जिया और बढ़ गया है.

पहले एपिसोड की जिज्ञासा

प्रोमो आने के बाद सोशल मीडिया पर एक ही सवाल घूम रहा है, पहले एपिसोड में कौन-सा सेलिब्रिटी मेहमान बनेगा? फैंस कमेंट्स में लगातार पूछ रहे हैं कि किस स्टार के साथ कपिल और उनकी टीम मस्ती और मज़ाक का तूफान लेकर आएगी. मेकर्स ने अभी गेस्ट लाइनअप का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि पहले एपिसोड में कोई बड़ा और चौंकाने वाला नाम सामने आएगा.

कुल मिलाकर, द ग्रेट इंडियन कपिल शो का चौथा सीजन मनोरंजन का जबरदस्त पैकेज बनने वाला है. कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा और कीकू की टीम फिर से एक साथ दर्शकों को पेट पकड़कर हंसाने वाली है. प्रोमो ने ही फैंस के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है.