दीपावली यानी रोशनी, खुशियों और समृद्धि का त्योहार. यह हिंदू धर्म का सबसे बड़ा पर्व है, जो पांच दिनों तक चलता है. धनतेरस से लेकर भाई दूज तक. हर दिन का अपना अलग महत्व होता है. इस साल दिवाली 20 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी.
दिवाली की शाम को घर, दफ्तर और दुकानों में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की नई मूर्तियां स्थापित करने की परंपरा होती है. पूजा के बाद ये मूर्तियां पूरे साल घर में रखी जाती हैं, जबकि पुरानी मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लक्ष्मी-गणेश के अलावा कुछ अन्य मूर्तियां भी घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है?
मां लक्ष्मी की मूर्ति हमेशा कमल के फूल पर बैठी होनी चाहिए. माना जाता है कि इससे घर में स्थायी रूप से लक्ष्मी का वास होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिवाली पर कुछ जानवरों की मूर्तियां घर में रखना धन, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा लाता है.
दिवाली पर सिर्फ सजावट या दीपक ही नहीं, बल्कि सही मूर्तियों का चयन भी आपके घर की किस्मत बदल सकता है. इस बार लक्ष्मी-गणेश के साथ इन शुभ प्रतीकों की मूर्तियां भी घर लाएं, संपत्ति, शांति और समृद्धि आपके द्वार पर दस्तक देंगी.