Logo

दीवाली पर सिर्फ लक्ष्मी-गणेश नहीं! इन शुभ जानवरों की मूर्तियां भी लाएं घर, बरसेगा धन और सुख-संपत्ति

Diwali 2025” दीवाली पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन वास्तु के अनुसार कुछ जानवरों की मूर्तियां भी सौभाग्य लाती हैं. हाथी बुद्धि और धन का प्रतीक है जबकि उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन होने के कारण धन और सफलता का प्रतीक माना जाता है.

👤 Samachaar Desk 12 Oct 2025 01:09 PM

दीपावली यानी रोशनी, खुशियों और समृद्धि का त्योहार. यह हिंदू धर्म का सबसे बड़ा पर्व है, जो पांच दिनों तक चलता है. धनतेरस से लेकर भाई दूज तक. हर दिन का अपना अलग महत्व होता है. इस साल दिवाली 20 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी.

दिवाली की शाम को घर, दफ्तर और दुकानों में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की नई मूर्तियां स्थापित करने की परंपरा होती है. पूजा के बाद ये मूर्तियां पूरे साल घर में रखी जाती हैं, जबकि पुरानी मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लक्ष्मी-गणेश के अलावा कुछ अन्य मूर्तियां भी घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है?

मूर्ति खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें

मां लक्ष्मी की मूर्ति हमेशा कमल के फूल पर बैठी होनी चाहिए. माना जाता है कि इससे घर में स्थायी रूप से लक्ष्मी का वास होता है.

  • उनका हाथ वरमुद्रा (आशीर्वाद मुद्रा) में होना चाहिए.
  • खड़ी हुई लक्ष्मी की मूर्ति को घर से संपत्ति के जाने का संकेत माना जाता है, इसलिए ऐसी मूर्ति न खरीदें.
  • भगवान गणेश की मूर्ति में उनके हाथ में मोदक या लड्डू अवश्य हो. यह सुख और पूर्णता का प्रतीक है.
  • उनकी सूंड़ बाईं ओर होनी चाहिए और पास में उनका वाहन मूषक (चूहा) भी होना चाहिए.

इन शुभ जानवरों की मूर्तियां भी लाएं घर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिवाली पर कुछ जानवरों की मूर्तियां घर में रखना धन, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा लाता है.

  1. हाथी की मूर्ति – भगवान गणेश का प्रतीक मानी जाती है. यह घर में शक्ति, बुद्धि और आर्थिक स्थिरता लाती है.
  2. गाय की मूर्ति – शांति और समृद्धि का प्रतीक है. इसे उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. 
  3. कछुआ की मूर्ति – दीर्घायु और खुशहाली का प्रतीक. इसे उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें, इससे परिवार में एकता और आर्थिक प्रगति बनी रहती है.
  4. उल्लू की मूर्ति – मां लक्ष्मी का वाहन मानी जाती है. घर में उल्लू की मूर्ति रखने से धन, सफलता और नए अवसर आते हैं, साथ ही नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

दिवाली पर सिर्फ सजावट या दीपक ही नहीं, बल्कि सही मूर्तियों का चयन भी आपके घर की किस्मत बदल सकता है. इस बार लक्ष्मी-गणेश के साथ इन शुभ प्रतीकों की मूर्तियां भी घर लाएं, संपत्ति, शांति और समृद्धि आपके द्वार पर दस्तक देंगी.