Logo

Winter Crack Cream: फटी एड़ियों की परेशानी को कहें अलविदा, घर पर बनाएं ये आसान क्रीम..!

Winter homemade crack cream: सर्दियों में फटी एड़ियों की समस्या से राहत पाने के लिए घर पर नारियल तेल, वैसलीन, ग्लिसरीन और विटामिन E से बनी DIY क्रीम का रोजाना इस्तेमाल करें.

👤 Samachaar Desk 15 Dec 2025 07:59 PM

Winter homemade crack cream: सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा अक्सर रूखी और फटी हो जाती है. खासकर पैरों की एड़ियां इस समय ज्यादा प्रभावित होती हैं. इससे चलने-फिरने में परेशानी होती है और सुंदर दिखने वाली त्वचा भी प्रभावित होती है. लेकिन कुछ आसान घरेलू उपायों से इस समस्या से राहत पाई जा सकती है.

घर पर बनाएं DIY क्रीम

सामग्री:

नारियल का तेल वैसलीन ग्लिसरीन नींबू की एक बूंद

बनाने का तरीका:

1. एक कटोरी में नारियल का तेल डालें.

2. इसमें वैसलीन और ग्लिसरीन डालकर चम्मच से अच्छी तरह मिलाएं.

3. अब इसमें नींबू की एक बूंद डालें और फिर से मिलाएं.

4. तैयार मिश्रण को किसी कांच के कंटेनर में डालकर स्टोर करें.

इस्तेमाल करने का तरीका:

पहले अपने पैरों को अच्छे से साफ करें और जरूरत पड़ने पर हल्का स्क्रब करें. सोने से पहले इस क्रीम को एड़ियों पर अच्छी तरह लगाएं. इसके बाद आरामदायक मोजा पहन लें. इसे रोजाना इसी समय पर करें. नियमित इस्तेमाल से फटी एड़ियों की समस्या धीरे-धीरे कम हो जाएगी. अगर आसान तरीका चाहिए तो रोजाना सिर्फ वैसलीन लगाकर मोजा पहनना भी मददगार है, लेकिन असर आने में थोड़ा ज्यादा समय लगेगा.

दूसरी DIY क्रीम – तरीका 2

सामग्री:

2 चम्मच ग्लिसरीन 3 चम्मच नारियल तेल 2 चम्मच विटामिन E

बनाने का तरीका:

1. सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर कांच के कंटेनर में स्टोर करें.

2. इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले और सुबह नहाने के बाद करें.

3. रोजाना प्रयोग करने से पैरों की त्वचा मुलायम और फटी होने से बची रहेगी.

इन आसान DIY क्रीम्स का नियमित इस्तेमाल सर्दियों में फटी एड़ियों की समस्या से राहत दिलाता है. नारियल तेल, वैसलीन, ग्लिसरीन और विटामिन E त्वचा को मॉइश्चराइज करने और उसे नरम रखने में मदद करते हैं.