Logo

December Love Horoscope 2025: किसका टूटेगा दिल और किसकी बनेगी जोड़ी? जानें दिसंबर का लव राशिफल

December Love Horoscope 2025: मेष से मीन तक दिसंबर का लव राशिफल जानें. किस राशि को मिलेगा सच्चा प्यार, किसके रिश्ते में आएगा तनाव और किन सिंगल्स को मिल सकता है नया प्यार, पढ़ें पूरा ज्योतिषीय विश्लेषण.

👤 Samachaar Desk 03 Dec 2025 12:02 PM

दिसंबर 2025 प्रेम जीवन के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है. ग्रहों की चाल इस महीने रिश्तों में नए मोड़, पुराने मतभेदों को मिटाने के मौके और सिंगल लोगों के लिए रोमांटिक शुरुआत का संदेश दे रही है. कई राशियों में गहराई बढ़ेगी, तो कुछ को धैर्य और समझदारी की परीक्षा देनी पड़ेगी. आइए समझते हैं कि मेष से लेकर मीन राशि तक किसका दिसंबर कैसा बीतेगा.

मेष राशि

दिसंबर की शुरुआत में मेष जातकों को रिश्तों में उलझन महसूस हो सकती है. पार्टनर के साथ बात करते समय वाणी संयम जरूरी रहेगा. महीने के दूसरे हिस्से में नजदीकियां बढ़ेंगी और रिश्ते में नई ऊर्जा आएगी. शादीशुदा लोग जिम्मेदारियों के बावजूद एक-दूसरे के लिए समय निकाल पाएंगे.

वृषभ राशि

वृषभ वालों के लिए यह महीना प्यार भरा रहने वाला है. पार्टनर से पूरा सहयोग मिलेगा और रिश्ते में भरोसा मजबूत होगा. हालांकि मध्य समय में हल्की कड़वाहट आ सकती है, लेकिन समझदारी सब ठीक कर देगी. सिंगल लोगों को किसी सामाजिक कार्यक्रम में प्यार मिल सकता है.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों की लव लाइफ इस महीने मिश्रित रहेगी. रिश्ते में अहम की भावना दूर रखें. पार्टनर के प्रति संवेदनशील रहें, तभी विश्वास बढ़ेगा. सिंगल लोग किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो समय अनुकूल है. विवाहित लोगों को निर्णय सोच-समझकर लेने होंगे.

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए दिसंबर की शुरुआत थोड़ी चिंताजनक रह सकती है. छोटी बातों पर विवाद हो सकता है. महीने के मध्य से रिश्ते में रोमांस और ताजगी लौटेगी. सिंगल लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ ट्रिप या आउटिंग का योग भी बनेगा.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को इस महीने रिश्तों में थोड़ा प्रयास करना होगा. सितारों का सीधा साथ नहीं मिलेगा, लेकिन संभलकर चलने से समस्या नहीं होगी. अपनी आकर्षण क्षमता और बातचीत के तरीके को सुधारना लाभदायक होगा. सिंगल लोगों के लिए कॉलेज या दोस्ती के जरिए रिश्ता आगे बढ़ सकता है.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों को दिसंबर में सावधानी बरतनी होगी. पार्टनर का आत्मविश्वास कम महसूस हो सकता है. सकारात्मक सोच रिश्ते को बचाएगी. 16 दिसंबर के बाद प्रेम जीवन में बड़ा बदलाव और प्रस्ताव का योग है. विवाहित लोगों को पहला सप्ताह थोड़ा परेशान कर सकता है.

तुला राशि

तुला राशि वाले इस महीने रिश्ते में उतार-चढ़ाव देख सकते हैं. शुरुआत में बहस और तनाव बढ़ सकता है, लेकिन बातचीत से सब ठीक हो जाएगा. सिंगल लोगों को किसी धार्मिक कार्यक्रम में नई पहचान मिल सकती है. पति-पत्नी के बीच रोमांस और छोटी यात्राओं का योग है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह महीना चुनौतीपूर्ण रहेगा. किसी तीसरे की बात में न आएं. पार्टनर को भावनात्मक समर्थन दें. सही निर्णय से रिश्ता मजबूत होगा. विवाहित लोगों को शुरुआत में तनाव और जीवनसाथी की सेहत की चिंता रह सकती है.

धनु राशि

धनु राशि वालों के रिश्ते दिसंबर में मजबूत होंगे. पार्टनर आपके सपनों को पूरा करने में साथ देगा. रिश्ते में भावनात्मक सुरक्षा बढ़ेगी. लिव-इन में रह रहे लोगों के लिए यह समय रिश्ते को नया रूप देने वाला है. शादीशुदा लोगों के लिए समय मिला-जुला रहेगा.

मकर राशि

मकर राशि वालों की लव लाइफ में उत्साह रहेगा. पार्टनर से सहयोग मिलने पर नए प्लान बनेंगे. लिव-इन में रह रहे लोगों का रिश्ता भी मजबूत होगा. सिंगल लोग जल्दबाजी न करें—सही समय आने वाला है. विवाहित लोग बातचीत में संयम रखें.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए महीना प्यार भरा रहेगा. शुरुआत में गहरी भावनात्मक जुड़ाव बनेगा. दूसरे सप्ताह से रिश्तों को संभालना पड़ेगा. लिव-इन कपल थोड़े असमंजस में रह सकते हैं. शादीशुदा लोगों को तनाव झेलना पड़ सकता है, लेकिन बाद में सुधार होगा.

मीन राशि

मीन राशि वालों की लव लाइफ इस महीने सकारात्मक रहेगी. पुराने विवाद खत्म होंगे और रिश्ते में गहराई बढ़ेगी. सिंगल लोगों को किसी पुराने मित्र से प्यार मिल सकता है. विवाहिता लोगों को शुरुआत में परेशानियां होंगी, लेकिन अंत में हालात बेहतर होंगे.

Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. किसी भी निर्णय से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.