Logo

Aaj Ka Rashifal 11 June 2025 : इन राशियों को मिल सकती है अचानक खुशखबरी, जानें अन्य का हाल

Aaj Ka Rashifal 11 June, 2025 : पूर्णिमा और संत कबीर जयंती के शुभ योग में आज का दिन कई राशियों के लिए लकी साबित हो सकता है. किसी को रुका पैसा मिलेगा, किसी की शादी तय हो सकती है तो किसी को करियर में बड़ी तरक्की के संकेत मिल रहे हैं. लेकिन ध्यान रखें – हर राशि के लिए नहीं है ये दिन आसान! .

👤 Samachaar Desk 11 Jun 2025 08:07 AM

Aaj Ka Rashifal 11 June, 2025 : बुधवार, 11 जून 2025 यानी आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है, जिसे 'स्नान-दान पूर्णिमा' भी कहा जाता है. दोपहर 1:14 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहेगी. साथ ही आज साध्य योग दोपहर 2:04 तक और ज्येष्ठा नक्षत्र रात 8:11 बजे तक रहेगा. खास बात ये है कि आज संत कबीर जयंती भी मनाई जा रही है. ऐसे संयोग में किए गए कार्य और उपाय बेहद फलदायी माने जाते हैं.

मेष राशि (Aaj Ka Rashifal 11 June, 2025)

आज का दिन थोड़ा मिश्रित रहेगा. फिजूल खर्चों से बचें और जल्दबाजी में फैसले ना लें. लेखक वर्ग के लिए दिन शानदार है, किसी रचना पर सराहना और सम्मान मिल सकता है. बच्चों की बातों को गंभीरता से सुनें.

शुभ रंग: काला लकी नंबर: 7

वृष राशि (Aaj Ka Rashifal 11 June, 2025)

परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. काम में नई शुरुआत का विचार मन में आ सकता है. रुका हुआ पैसा वापस मिलने के योग हैं. लवमेट्स एक-दूसरे की भावनाओं को सराहेंगे.

शुभ रंग: लाल लकी नंबर: 4

मिथुन राशि (Aaj Ka Rashifal 11 June, 2025)

कार्यक्षेत्र में बदलाव से फायदा होगा. सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और किसी संस्था से जुड़ सकते हैं. ट्रांसफर या प्रमोशन का योग बन रहा है.

शुभ रंग: गोल्डन लकी नंबर: 6

कर्क राशि (Aaj Ka Rashifal 11 June, 2025)

किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी. छात्रों की पढ़ाई में आ रही अड़चनों का हल मिलेगा. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

शुभ रंग: ऑरेंज लकी नंबर: 2

सिंह राशि (Aaj Ka Rashifal 11 June, 2025)

काम की गति बनी रहेगी. अविवाहितों के लिए विवाह प्रस्ताव फाइनल हो सकते हैं. ट्यूशन या पढ़ाई से जुड़ी नई शुरुआत फायदेमंद होगी.

शुभ रंग: ग्रे लकी नंबर: 4

कन्या राशि (Aaj Ka Rashifal 11 June, 2025)

लोग आपके स्वभाव और कार्यशैली की तारीफ करेंगे. सीनियर्स भी खुश रहेंगे. शाम को जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बितेगा.

शुभ रंग: हरा लकी नंबर: 5

तुला राशि (Aaj Ka Rashifal 11 June, 2025)

करियर से जुड़ा कोई अहम फैसला लेना पड़ सकता है. सोच-समझ कर कदम उठाएं. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है.

शुभ रंग: पीला लकी नंबर: 9

वृश्चिक राशि (Aaj Ka Rashifal 11 June, 2025)

जीवनसाथी से कोई शुभ समाचार मिलेगा. काम और परिवार में संतुलन बना रहेगा. व्यापार में ग्रोथ और इनकम के मौके मिलेंगे.

शुभ रंग: पिंक लकी नंबर: 8

धनु राशि (Aaj Ka Rashifal 11 June, 2025)

ऑफिस में सहयोग मिलेगा. अच्छी सोच से दूसरों पर अच्छा असर डालेंगे. पढ़ाई और प्रोजेक्ट्स में मदद मिलेगी.

शुभ रंग: नीला लकी नंबर: 6

मकर राशि (Aaj Ka Rashifal 11 June, 2025)

परिवार से सलाह लेकर कोई बड़ा फैसला लेंगे. करियर को लेकर सोच-विचार करेंगे. सेहत और धन दोनों में बढ़ोतरी संभव है.

शुभ रंग: पर्पल लकी नंबर: 9

कुंभ राशि (Aaj Ka Rashifal 11 June, 2025)

बिजनेस को शिफ्ट करने या नई ब्रांच खोलने की योजना बन सकती है. आपकी सलाह को आज काफी अहमियत दी जाएगी.

शुभ रंग: सिल्वर लकी नंबर: 8

मीन राशि (Aaj Ka Rashifal 11 June, 2025)

ऑफिशियल ट्रैवल हो सकता है. किसी पुराने दोस्त से मिलकर मन खुश होगा. बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं में सफलता मिलने के संकेत हैं.

शुभ रंग: नेवी ब्लू लकी नंबर: 2