उत्तराखंड के धार्मिक नगरी हरिद्वार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला शराब के नशे में सड़कों पर जमकर उत्पात मचाती नजर आई। यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जब महिला नशे की हालत में सड़कों पर घूमती दिखी और राहगीरों से बहस करने लगी।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला न केवल तेज आवाज़ में चिल्ला रही है, बल्कि राहगीरों को धक्का देती और गाली-गलौज भी करती नजर आ रही है। स्थानीय लोगों ने जब उसे समझाने की कोशिश की, तो वह और आक्रामक हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को शांत करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि महिला को हिरासत में लिया गया है और मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस तरह की हरकत को हरिद्वार जैसे पवित्र स्थल की गरिमा के खिलाफ बता रहे हैं।