Logo

दिल्ली मेट्रो बनी अखाड़ा: सीट के लिए दो महिलाओं में बाल नोच-खसोट, वीडियो वायरल

दिल्ली मेट्रो में दो महिलाओं के बीच सीट के लिए जमकर हाथापाई हुई। बाल खींचते-खींचते सीट पर गिर गईं, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल।

👤 Saurabh 24 Aug 2025 04:22 PM

दिल्ली मेट्रो का नाम आते ही सबसे पहले लोगों के दिमाग में सफर की आसानी और भीड़-भाड़ वाली कोचेज की तस्वीर उभरती है। लेकिन अब यह सिर्फ सफर का साधन नहीं रह गया है, बल्कि लोगों के लिए फ्री एंटरटेनमेंट का हब भी बनता जा रहा है। सोशल मीडिया पर अक्सर मेट्रो से जुड़े अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं, कहीं कोई प्रैंक करता दिख जाता है, कहीं कपल्स रोमांस करते दिखते हैं, तो कभी अचानक शुरू हो जाती है हाथापाई। अब एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

यह ताजा वायरल वीडियो दो महिलाओं की भिड़ंत का है। दोनों महिलाएं मेट्रो की एक खाली सीट को लेकर इस कदर आपस में उलझ गईं कि नजारा किसी मल्ल युद्ध से कम नहीं लग रहा था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचते हुए सीट पर गिर गईं और फिर वहीं गुत्थम-गुत्थी शुरू हो गई। एक महिला सीट पर लेटी दिखती है जबकि दूसरी उसके ऊपर गुस्से से चढ़कर बाल नोचती नजर आती है। आसपास बैठे लोग हैरान होकर तमाशा देख रहे हैं और किसी यात्री ने इस पूरे ड्रामे को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

वीडियो में खास बात यह है कि डिब्बा पूरी तरह से भरा नहीं था। मतलब सीट खाली थीं, लेकिन फिर भी दोनों महिलाओं को उसी एक सीट पर अपना हक जमाना था। यही वजह है कि लड़ाई और भी ज्यादा मजेदार और चौंकाने वाली लगती है। यूजर्स भी इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने इसे "घर के कलेश की लाइव स्ट्रीमिंग" कहा तो किसी ने इसे दिल्ली मेट्रो का नया "एंटरटेनमेंट पैकेज" करार दिया।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह झगड़ा किस मेट्रो लाइन में हुआ। लेकिन जिस अंदाज में दोनों महिलाएं भिड़ीं, उसे देखकर लोग कह रहे हैं कि यह सीन बॉलीवुड की किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं था। एक तरफ दिल्ली मेट्रो लोगों की जिंदगी आसान बना रही है, वहीं दूसरी तरफ इसके डिब्बों में आए दिन ऐसे "दे दनादन" वीडियो सामने आ रहे हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट का मसाला बन जाते हैं।