Logo

Sonam Raghuwanshi News: राजा को मारने के बाद शिलांग में छिपे थे कातिल! इंदौर में घर फांदकर पुलिस ने बरामद किए सबूत

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी विशाल चौहान के इंदौर स्थित घर पर छापा मारकर खून से सने कपड़े बरामद किए हैं. ये कपड़े हत्या के समय पहने गए थे. सोनम रघुवंशी इस हत्या की मास्टरमाइंड थी, जिसने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी. सभी आरोपी घटना के बाद शिलांग में छिपे हुए थे. बरामद कपड़े अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं.

👤 Samachaar Desk 10 Jun 2025 07:58 PM

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आ गया है. मंगलवार को मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने नंदबाग इलाके में स्थित आरोपी विशाल उर्फ विक्की चौहान के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को वह कपड़े मिले हैं, जो हत्या के समय पहने गए थे. माना जा रहा है कि इन पर खून के निशान भी मौजूद हैं, जो केस में अहम सबूत बन सकते हैं.

गेट फांदकर पहुंची पुलिस, घर की ली तलाशी

विशाल के घर पहुंचने पर जब चाबी नहीं मिली तो पुलिस टीम ने गेट फांदकर घर में प्रवेश किया. इसके बाद हर कोना खंगाला गया. इंदौर क्राइम ब्रांच के एसीपी पूनमचंद यादव ने बताया कि यह कार्रवाई हत्या से जुड़े सबूत इकट्ठा करने के लिए की गई थी. पुलिस को कई जरूरी चीजें मिली हैं जिन्हें अब जांच में शामिल किया जाएगा.

हत्या के कपड़े बनेंगे सबसे बड़ा सबूत

सूत्रों के अनुसार, सबसे अहम सुराग वह कपड़े हैं जो आरोपी विशाल ने राजा रघुवंशी की हत्या के वक्त पहने थे. इन कपड़ों को अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. अगर इनमें खून के निशान या डीएनए सबूत मिलते हैं तो केस की गुत्थी काफी हद तक सुलझ सकती है.

जानिए कौन हैं गिरफ्तार आरोपी

हत्या के इस सनसनीखेज मामले में अब तक कुल पांच आरोपी सामने आ चुके हैं. सोनम रघुवंशी, जो मृतक राजा की पत्नी थी, इस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड बताई जा रही है. उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई.

1 राज कुशवाह: सोनम का प्रेमी, यूपी का निवासी
2 विशाल चौहान: रैपिडो बाइक चालक, ललितपुर निवासी
3 आकाश राजपूत: इंदौर का बेरोजगार युवक
4 आनंद कुर्मी: सागर जिले का निवासी, सुपारी किलिंग में शामिल.
5 सोनम रघुवंशी: राजा की पत्नी, हत्या की मास्टरमाइंड.

शिलांग में छिपे रहे आरोपी

एसीपी यादव के मुताबिक, आरोपी हत्या के बाद सात दिन तक शिलांग में छिपे रहे. वहीं से सारे सुराग जोड़ते हुए पुलिस विशाल के घर तक पहुंची. अब बरामद किए गए कपड़े केस में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि यह मामला जितना सुलझता जा रहा है, उतना ही खौफनाक सच सामने आ रहा है. आगे की अपडेट के लिए पढ़ते रहें.