अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने मेघालय में हुए उस चौंकाने वाले हत्याकांड पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें एक महिला पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। कंगना ने सोशल मीडिया पर इस घटना को बेहद बेतुका और भयावह बताया।
एक लेख शेयर करते हुए कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा "क्या कोई इसे समझा सकता है!! एक महिला अपने माता-पिता के डर से शादी के लिए मना नहीं कर सकी, लेकिन वह एक ठंडी साजिश के तहत सुपारी किलर के साथ अपने पति की हत्या करवा सकती है। यह बात सुबह से मेरे दिमाग में घूम रही है, लेकिन समझ नहीं आ रही। अब तो सिरदर्द हो गया है!"
उन्होंने आगे कहा, "वह न तो तलाक ले सकी और न ही प्रेमी के साथ भाग सकी। कितना मूर्खतापूर्ण, क्रूर और जघन्य है ये सब! मूर्ख लोगों को हल्के में नहीं लेना चाहिए, वे समाज के लिए बड़ा खतरा होते हैं। वे समझते नहीं कि क्या कर रहे हैं – इसलिए और भी खतरनाक हैं। अपने आस-पास के मूर्खों से सतर्क रहें।”
11 मई को इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की शादी सोनम रघुवंशी से हुई थी। दोनों हनीमून मनाने मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) पहुंचे थे।
23 मई को वे एक होमस्टे से चेक आउट करने के बाद लापता हो गए। करीब 10 दिन बाद, राजा का शव 2 जून को एक दूर-दराज इलाके में मिला।
मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने पति की हत्या की योजना बनाई थी और इसके लिए तीन लोगों को सुपारी दी थी आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाह। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद सोनम लापता हो गई थी, लेकिन बाद में यूपी के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया।
सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने दावा किया कि उनकी बेटी निर्दोष है और उसे झूठा फंसाया गया है। उन्होंने कहा, "मेरी बेटी का अपहरण हुआ था। पुलिस मामले की ठीक से जांच नहीं कर रही है।" परिवार ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।