देश के चर्चित शिक्षक खान सर ने 2 जून को चुपचाप शादी करने के बाद भव्य रिसेप्शन आयोजित कर सभी को चौंका दिया. इस समारोह में उनकी पत्नी A.S. Khan पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आईं, लेकिन उन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान घूंघट में रहकर अपनी पहचान रहस्य ही बनाए रखी.
पटना के एक शानदार वेन्यू में जब खान सर ब्लैक सूट, गुलाबी शर्ट और लाल टाई पहनकर मुस्कराते हुए पहुंचे, तो सभी की निगाहें उन पर टिक गईं. लेकिन समारोह की सबसे बड़ी जिज्ञासा थी – उनकी पत्नी की पहली झलक, जो पूरे समय घूंघट में रहीं.
सूत्रों के मुताबिक, A.S. Khan बिहार के सीवान जिले से ताल्लुक रखती हैं. वह न केवल खूबसूरती में मिसाल हैं, बल्कि शिक्षा में भी बेहद मेधावी रही हैं. उन्होंने ICSE बोर्ड से प्रारंभिक पढ़ाई की और उच्च शिक्षा में भी शानदार प्रदर्शन किया है. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से खान सर की जिंदगी का हिस्सा हैं, लेकिन हमेशा मीडिया और पब्लिक लाइफ से दूरी बनाए रखी है.
सितारों से सजी रिसेप्शन पार्टी
इस रिसेप्शन में शिक्षा, प्रशासन और फिल्म जगत की कई चर्चित हस्तियां शामिल हुईं. 'फिजिक्स वाला' के अलख पांडे और इंग्लिश टीचर नीतू मैम भी समारोह में पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को बधाइयां दीं. सोशल मीडिया पर इस ग्रैंड रिसेप्शन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
अब सवाल ये है कि क्या A.S. Khan की कोई स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी? सोशल मीडिया पर लोग लगातार अनुमान लगा रहे हैं और उनकी पहली झलक देखने के लिए उत्सुक हैं. क्या खान सर अपनी निजी जिंदगी की इस परत को खोलेंगे, या ये रहस्य अभी और बरकरार रहेगा – इसका जवाब फिलहाल समय के पास है.