Logo

पांचवें टेस्ट में बेन डकेट ने खेला ऐसा 'उल्टा' शॉट, देखकर रह गए सब हैरान, देखें Viral Video

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में इंग्लिश ओपनर बेन डकेट ने चौथे ओवर में रिवर्स रैम्प शॉट से अनोखा छक्का लगाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आक्रामक शुरुआत के बाद भारतीय गेंदबाज आकाशदीप ने उन्हें आउट कर बदला लिया.

👤 Samachaar Desk 01 Aug 2025 07:58 PM

भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने ऐसा शॉट खेला, जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया. डकेट ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर एक रिवर्स रैम्प शॉट खेलते हुए छक्का जड़ दिया. ये शॉट न सिर्फ तकनीकी रूप से मुश्किल था, बल्कि टेस्ट क्रिकेट जैसे पारंपरिक फॉर्मेट में ऐसा खेल देखना बेहद असामान्य है. सोशल मीडिया पर डकेट का यह शॉट तेजी से वायरल हो रहा है.

T20 अंदाज में टेस्ट की शुरुआत

बेन डकेट और जैक क्रॉली ने इंग्लैंड की पारी की शुरुआत बेहद आक्रामक अंदाज में की. इन दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 7 ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए. इस तरह की बल्लेबाजी शैली आमतौर पर टी20 में देखने को मिलती है, लेकिन डकेट ने टेस्ट मैच में भी यही मानसिकता अपनाई.

आकाशदीप ने लिया बदला

हालांकि डकेट ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए. जब भारत के गेंदबाज आकाशदीप 13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए, तो उन्होंने डकेट को उसी रिवर्स स्कूप का बदला लेते हुए आउट कर दिया. आउट करने के बाद आकाशदीप और डकेट के बीच एक हल्की-फुल्की बातचीत भी देखने को मिली, जिसमें आकाशदीप उनके गले में हाथ डालकर कुछ कहते नजर आए.

भारत की कमजोर शुरुआत

इससे पहले भारत ने पहली पारी में केवल 224 रन बनाए. पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर 204 रन बना लिए थे, लेकिन दूसरे दिन के शुरुआती आधे घंटे में ही टीम ने अपने आखिरी 4 विकेट सिर्फ 20 रन के अंदर गंवा दिए. भारत की ओर से करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए और वे इकलौते बल्लेबाज थे जिन्होंने अर्धशतक लगाया.

बेन डकेट का यह शॉट भले ही एक क्षण के लिए रहा हो, लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट में आक्रामकता और रचनात्मकता के नए युग की झलक दिखाता है. यह साबित करता है कि अब टेस्ट मैचों में भी रोमांच की कोई कमी नहीं है.