WhatsApp Tricks in Hindi: व्हाट्सऐप रोजमर्रा की बातचीत का सबसे आसान जरिया बन चुका है. हालांकि इसमें कई उपयोगी फीचर्स मौजूद हैं, लेकिन हर किसी को इनके बारे में जानकारी नहीं होती. ऐसा ही एक फीचर है, जिसके जरिए आपका भेजा गया मैसेज सामने वाले के चैट बॉक्स से 24 घंटे के भीतर खुद-ब-खुद गायब हो सकता है. कई लोग इस फीचर को जानते हैं, लेकिन बहुत से यूजर्स अभी भी इससे अनजान हैं.
कई बार हम चाहते हैं कि कुछ मैसेज ज्यादा देर तक चैट में न रहें जैसे अस्थायी जानकारी, निजी बातें या सिर्फ एक बार पढ़ने वाले संदेश. ऐसे समय में व्हाट्सऐप का Disappearing Messages फीचर बहुत उपयोगी साबित होता है. इस फीचर के सक्रिय होने पर मैसेज ऑटोमेटिक रूप से तय समय के बाद हट जाते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपका भेजा हुआ संदेश ठीक 24 घंटे बाद डिलीट हो जाए, तो इसके लिए आपको चैट की सेटिंग में जाकर यह समय चुनना होता है. यह सुविधा व्यक्तिगत चैट के साथ-साथ ग्रुप चैट में भी लागू की जा सकती है.
1. व्हाट्सऐप खोलें- सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप ऐप खोलें.
2. उस चैट को चुनें- जिस व्यक्ति या समूह को यह फीचर लागू करना है, उसकी चैट पर जाएं.
3. तीन डॉट्स पर टैप करें- चैट स्क्रीन के ऊपर दाहिनी ओर तीन डॉट्स दिखाई देंगे. उन पर टैप करें.
4. ‘Disappearing Messages’ चुनें- मेन्यू में आपको Disappearing Messages का विकल्प मिलेगा. इसे खोलें.
5. समय चुन लें- अब आपके सामने चार विकल्प आएंगे- 24 घंटे,7 दिन, 90 दिन और ऑफ. यदि आप चाहते हैं कि संदेश 24 घंटे बाद गायब हो जाए, तो पहले विकल्प यानी 24 Hours को चुन लें.
एक बार फीचर सक्रिय होने के बाद आप जो भी मैसेज भेजेंगे, वह सामने वाले के चैट बॉक्स से 24 घंटे बाद अपने-आप हट जाएगा. ध्यान रहे, अगर सामने वाला व्यक्ति स्क्रीनशॉट ले लेता है या मैसेज फॉरवर्ड कर देता है, तो वह उसके पास सुरक्षित रहेगा. फीचर सिर्फ चैट में मौजूद मैसेज को हटाता है.
व्यक्तिगत चैट ग्रुप चैट (ग्रुप एडमिन सेटिंग के अनुसार)
काफी लोग इस फीचर को सुरक्षा या गोपनीयता के लिहाज से इस्तेमाल करते हैं, जबकि कुछ इसे चैट को हल्का रखने के लिए उपयोग करते हैं.