Logo

WhatsApp अब Apple Watch पर: बिना फोन उठाए सीधे भेजें मैसेज और वॉइस नोट्स

WhatsApp अब Apple Watch के लिए बीटा ऐप लेकर आया है. इससे यूजर्स सीधे घड़ी से चैट, वॉइस मैसेज और इमोजी रिएक्शन भेज सकेंगे, लेकिन iPhone कनेक्शन अभी जरूरी है.

👤 Samachaar Desk 01 Nov 2025 08:26 PM

WhatsApp ने Apple Watch यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर दी है. जल्द ही आप अपनी Apple Watch से ही मैसेज भेज सकेंगे, बिना हर बार फोन उठाए. कंपनी ने नए बीटा वर्जन में Apple Watch के लिए डेडिकेटेड ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए आप चैट, इमोजी रिएक्शन और वॉइस मैसेज भेज सकते हैं. हालांकि यह पूरी तरह स्टैंडअलोन नहीं है, लेकिन इसे Apple Watch पर WhatsApp के अनुभव में बड़ा बदलाव माना जा रहा है.

पहले तक WhatsApp सिर्फ नोटिफिकेशन मिररिंग के जरिए ही Apple Watch पर काम करता था. अब नए अपडेट के साथ यूजर्स सीधे घड़ी से चैट और रिप्लाई कर पाएंगे. इसके लिए आपके iPhone और Apple Watch को पेयर रखना होगा. इससे ऑटो लिंकिंग और मैसेज सिंकिंग आसान हो जाएगी. इस नए ऐप से WhatsApp का इस्तेमाल अब और भी सुविधाजनक हो गया है.

Apple Watch से क्या-क्या कर सकेंगे

नए WhatsApp वॉच ऐप में कई फीचर्स शामिल हैं. यूजर्स अपनी व्हाट्सएप चैट लिस्ट देख सकते हैं, मैसेज पढ़ सकते हैं और क्विक रिप्लाई कर सकते हैं. पिन की गई और डिसअपीयरिंग चैट्स का सपोर्ट भी उपलब्ध है. इसके अलावा, टेक्स्ट के साथ-साथ वॉइस मैसेज भेजना, इमोजी से रिएक्ट करना और मीडिया फाइल्स देखना भी संभव है. यह उन लोगों के लिए बहुत मददगार होगा जो चलते-फिरते फोन की बजाय घड़ी का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

अभी क्यों नहीं है पूरी तरह स्टैंडअलोन

हालांकि यह अपडेट बड़ा बदलाव है, लेकिन Apple Watch पर WhatsApp अभी भी पूरी तरह फोन-फ्री नहीं है. इसका मतलब है कि मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए iPhone का कनेक्शन जरूरी है. अभी यह फीचर Wear OS की तरह स्वतंत्र रूप से काम नहीं करता. हालांकि, WhatsApp ने यह पहला कदम उठाया है और बीटा टेस्टिंग के बाद उम्मीद है कि स्टैंडअलोन सपोर्ट समेत नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे.

Apple Watch के लिए WhatsApp ऐप आने से यूजर्स के लिए मैसेजिंग और भी आसान हो जाएगी. फोन की जरूरत कम होगी और आप सीधे घड़ी से चैट कर पाएंगे.