Apple के पहले फोल्डेबल iPhone को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. लोग जानना चाहते हैं कि ये फोन दिखने में कैसा होगा और इसमें किस तरह की तकनीक इस्तेमाल की जाएगी. हाल ही में सामने आई जानकारी से पता चलता है कि कंपनी इस फोन के हिंज (जोड़) को खास बनाने पर काम कर रही है.
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple अपने फोल्डेबल iPhone के हिंज में Liquid Metal का इस्तेमाल कर सकती है. बताया जा रहा है कि फोन की मेन बॉडी टाइटेनियम से बनाई जा सकती है, जबकि हिंज के लिए अलग और ज्यादा मजबूत मटेरियल चुना गया है.
Liquid Metal एक खास तरह का धातु मिश्रण होता है. इसकी बनावट आम धातुओं जैसे स्टेनलेस स्टील से अलग होती है. इसमें अंदर क्रिस्टल जैसी संरचना नहीं होती, जिससे ये ज्यादा मजबूत बनता है. ये आसानी से मुड़ता नहीं है और बार-बार खोलने–बंद करने पर भी जल्दी खराब नहीं होता.
फोल्डेबल फोन में सबसे ज्यादा दबाव हिंज पर ही पड़ता है. यही हिस्सा सबसे पहले कमजोर हो सकता है. अगर हिंज मजबूत न हो, तो फोन जल्दी खराब होने का खतरा रहता है. Liquid Metal हल्का भी होता है और मजबूत भी. इससे फोन का वजन ज्यादा नहीं बढ़ता और हिंज लंबे समय तक सही हालत में रह सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple एक पतला फोल्डेबल iPhone बनाने पर काम कर रही है. ऐसे फोन के लिए हल्का लेकिन टिकाऊ हिंज बहुत जरूरी होता है. Liquid Metal इस काम को आसान बना सकता है और फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल के लायक बना सकता है.
फिलहाल Apple ने कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अमेरिका में इसकी कीमत करीब 2400 डॉलर हो सकती है. भारतीय रुपये में यह कीमत लगभग 2.17 लाख रुपये के आसपास बैठती है.
Apple का फोल्डेबल iPhone अभी लॉन्च से दूर है, लेकिन जो जानकारियां सामने आ रही हैं, उनसे साफ है कि कंपनी मजबूती और टिकाऊपन पर खास ध्यान दे रही है. Liquid Metal जैसे मटेरियल का इस्तेमाल फोल्डेबल फोन को ज्यादा भरोसेमंद बना सकता है. आने वाले समय में इस फोन को लेकर और भी खुलासे हो सकते हैं.