Logo

Anushka Sharma Virat Kohli News: एक बार फिर अनुष्का शर्मा विराट कोहली ने अलीबाग में खरीदी प्रॉपर्टी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Anushka Sharma Virat Kohli Buys Property: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने एक बार फिर अलीबाग में निवेश किया है. खबरों के मुताबिक, हाल ही में दोनों अलीबाग की यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने एक नई जमीन खरीदी.

👤 Samachaar Desk 16 Jan 2026 03:16 PM

Anushka Sharma Virat Kohli Buys Property: महाराष्ट्र का खूबसूरत तटीय इलाका अलीबाग इन दिनों फिर चर्चा में है. इसकी वजह है बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली. खबर है कि इस फेमस जोड़ी ने अलीबाग में एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है. बताया जा रहा है कि हाल ही में अपनी यात्रा के दौरान दोनों यहां आए थे और इसी दौरान उन्होंने इस जमीन का सौदा तय किया.

5.1 एकड़ जमीन की खरीद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अलीबाग के जीराद गांव में करीब 5.1 एकड़ जमीन खरीदी है. इस जमीन की कीमत लगभग 37.86 करोड़ रुपये बताई जा रही है. प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेजों से इस खरीद की जानकारी सामने आई है. ये जमीन समीरा लैंड एसेट्स प्राइवेट लिमिटेड से ली गई है, जिसकी निदेशक सोनाली अमित राजपूत हैं.

डेटा एनालिटिक्स से जुड़ी कंपनी सीआरई मैट्रिक्स के मुताबिक, इस जमीन का रजिस्ट्रेशन 13 जनवरी को पूरा हुआ. ये सौदा दो अलग-अलग जमीनों को मिलाकर किया गया है.

स्टांप ड्यूटी और कानूनी प्रक्रिया

इस प्रॉपर्टी की खरीद पर लगभग 2.27 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी अदा की गई है. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि इस पूरे सौदे से जुड़ा पेपरवर्क विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने संभाला. वो पहले भी परिवार से जुड़ी संपत्तियों के कागजी काम में जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

इससे पहले ये खबर सामने आई थी कि गुरुग्राम में स्थित अनुष्का और विराट के करीब 80 करोड़ रुपये के बंगले की देखरेख की जिम्मेदारी भी विकास कोहली को दी गई है.

अलीबाग से पुराना रिश्ता

ये पहली बार नहीं है जब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अलीबाग में निवेश किया हो. साल 2022 में भी इस जोड़ी ने यहां बड़ी जमीन खरीदी थी. उस समय उन्होंने रियल एस्टेट कंपनी समीरा हैबिटेट्स से दो अलग-अलग प्रॉपर्टी ली थीं.

तब खरीदी गई जमीन का क्षेत्रफल लगभग आठ एकड़ था और उसकी कीमत करीब 19.24 करोड़ रुपये बताई गई थी. बाद में इस जमीन पर उन्होंने एक सुंदर और शांत वातावरण वाला हॉलिडे होम बनवाया, जहां वे अक्सर समय बिताने आते हैं.

क्यों पसंद है अलीबाग

अलीबाग अपनी शांति, समुद्र तट और हरियाली के लिए जाना जाता है. मुंबई से नजदीक होने के कारण ये जगह कई जानी-मानी हस्तियों की पसंद बनती जा रही है. अनुष्का और विराट भी यहां की सादगी और सुकून भरे माहौल को पसंद करते हैं.

नई प्रॉपर्टी के साथ यह साफ है कि अलीबाग अब इस जोड़ी के लिए सिर्फ छुट्टियां बिताने की जगह नहीं, बल्कि लंबे समय के लिए एक खास ठिकाना बनता जा रहा है.