Logo

UPSC Civil Services Exam 2026: UPSC सिविल एग्जाम का नोटिफिकेशन हुआ डिले, जानें क्या है इसकी वजह?

UPSC Civil Services Exam 2026: यूपीएससी ने प्रशासनिक कारणों से सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन फिलहाल स्थगित कर दिया है. उम्मीदवारों को नए शेड्यूल का इंतजार करना होगा.

👤 Samachaar Desk 14 Jan 2026 01:28 PM

UPSC Civil Services Exam 2026 Notification Delayed: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2026 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2026 के नोटिफिकेशन को फिलहाल जारी नहीं किया है. ये नोटिफिकेशन 14 जनवरी को आने वाला था, लेकिन अब इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. इस फैसले से आईएएस, आईपीएस और आईएफएस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को नए कार्यक्रम का इंतजार करना होगा.

प्रशासनिक कारणों से नहीं आया नोटिफिकेशन

यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी कर बताया है कि प्रशासनिक कारणों के चलते दोनों परीक्षाओं का नोटिफिकेशन अभी पब्लिश नहीं किया जा सका है. आयोग का कहना है कि नोटिफिकेशन सही समय पर जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, किन कारणों से यह देरी हुई है, इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है.

अभ्यर्थियों में बढ़ी असमंजस की स्थिति

नोटिफिकेशन टलने के बाद उम्मीदवारों के बीच चिंता और भ्रम की स्थिति देखी जा रही है. कई अभ्यर्थी काफी समय से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. आमतौर पर यूपीएससी अपने तय वार्षिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षाओं से जुड़ी सूचनाएं जारी करता है, इसलिए इस तरह की देरी कम देखने को मिलती है. पहले जारी कैलेंडर के मुताबिक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा मई 2026 के अंत में होनी थी. नोटिफिकेशन के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन अब आगे की तारीखों में बदलाव संभव है.

नोटिफिकेशन के बारे में कैसे पता चलेगा

जब सिविल सेवा परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, तब उसमें कुल पदों की संख्या और विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी जाएगी. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा सहित अन्य ग्रुप ए और ग्रुप बी सेवाओं की डिटेल होगी. इसके साथ ही सामान्य वर्ग, ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के लिए पदों का अलग-अलग डिटेल भी दि जाएगी. ये आंकड़े प्रारंभिक होते हैं और बाद में इनमें बदलाव भी किया जा सकता है.

यूपीएससी ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. परीक्षा और नोटिफिकेशन से जुड़ी सही और पुख्ता जानकारी के लिए केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in को ही देखें.