Logo

T20 World Cup 2026: भारत में खेलने से बांग्लादेश का इनकार! ICC के फैसले ने बढ़ाया वर्ल्ड कप विवाद

T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों से टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में मैच खेलने से मना किया है। ICC ने बीसीबी के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है और टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय होने के कारण बदलाव संभव नहीं है।

👤 Ashwani Kumar 14 Jan 2026 01:23 PM

T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि, T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत में मैच खेलने को लेकर उनका अनुरोध ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने खारीज कर दिया है. बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कहा था कि उनके मैच भारत के बाहर कराए जाएं, लेकिन ICC ने टूर्नामेंट के पहले से तय कार्यक्रम के कारण इसे मानने से इनकार कर दिया.

ICC ने BCB के अनुरोध को नहीं माना

आईसीसी ने मंगलवार को बीसीबी से उनके अनुरोध पर फिर से सोच करने का सुझाव दिया. हालांकि, बीसीबी ने अपने बयान में दोहराया कि उनके खिलाड़ी और स्टाफ भारत आने की स्थिति में सुरक्षित नहीं रहेंगे. बीसीबी ने कहा, "हमारे खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्टाफ की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है. ICC ने हमारा अनुरोध अस्वीकार किया है, लेकिन दोनों पक्ष इसके समाधान के लिए बातचीत जारी रखेंगे."

बीसीबी का कहना है कि सुरक्षा चिंताओं के बावजूद ICC की जोखिम आकलन रिपोर्ट में टीम को किसी तरह का खतरा नहीं बताया गया है. इसके बावजूद बोर्ड ने भारत में मैच खेलने से सख्त इनकार किया है.

BCB का रुख अडिग

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम, सीईओ निजामुद्दीन चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस मुद्दे पर बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे. उन्होंने स्पष्ट किया कि बोर्ड अपने खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ICC के साथ बातचीत जारी रखेगा.

बीसीबी ने कहा, "टीम को भारत नहीं भेजने का हमारा फैसला स्थिर है. हमने ICC से भारत के बाहर मैच कराने का अनुरोध दोहराया है, लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है."

T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैच

T20 वर्ल्ड कप 2026 7 फरवरी से शुरू होने वाला है. बांग्लादेश को लीग स्टेज में चार मैच खेलने हैं, जिनमें से तीन मैच कोलकाता और एक मुंबई में निर्धारित है. बीसीबी का कहना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित होने तक भारत में मैच खेलना मुश्किल होगा.

ICC की ओर से यह भी बताया गया है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय किया जा चुका है और इसमें बदलाव करना कठिन है. फिर भी दोनों पक्ष समाधान खोजने और चर्चा जारी रखने पर सहमत हैं.

बीसीबी का यह रुख दर्शाता है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है, चाहे ICC का कार्यक्रम कितना भी महत्वपूर्ण क्यों न हो. भारत में मैच खेलने को लेकर बीसीबी और ICC के बीच बातचीत जारी रहेगी, लेकिन फिलहाल बोर्ड ने अपने निर्णय पर अडिग रहने की बात कही है. फैंस और क्रिकेट जगत की नजरें अब इस पर हैं कि आखिर बांग्लादेश अपने मैच भारत में खेलेगा या किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट होगा.