Logo

ऐप्पल में बड़ा धमाका! क्या अगले साल टिम कुक छोड़ देंगे CEO की कुर्सी? जानें किसके हाथ में आएगी कमान

टिम कुक अगले साल ऐप्पल के सीईओ पद से हट सकते हैं. कंपनी उत्तराधिकारी की तलाश में है और जनवरी में नए सीईओ का ऐलान हो सकता है. जॉन टर्नस सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.

👤 Samachaar Desk 16 Nov 2025 08:05 PM

ऐप्पल के लंबे समय से सीईओ रहे टिम कुक अगले साल अपना पद छोड़ सकते हैं. हाल की रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी ने इस दिशा में औपचारिक तैयारी शुरू कर दी है. टिम कुक, जो इस महीने 65 वर्ष के हुए हैं, ने 2011 में स्टीव जॉब्स की जगह कंपनी की जिम्मेदारी संभाली थी. उनके नेतृत्व में ऐप्पल ने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए और कंपनी का बाजार मूल्य 4 ट्रिलियन डॉलर से भी आगे निकल गया.

जनवरी में मिल सकता है नए सीईओ का नाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप्पल के बोर्ड ने कुक के उत्तराधिकारी की नियुक्ति पर गंभीर चर्चा शुरू कर दी है. कंपनी चाहती है कि यह बदलाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से हो, ताकि स्टॉक मार्केट और संचालन पर कोई नकारात्मक असर न पड़े. यही कारण है कि ट्रांजिशन को लेकर अंदरूनी मीटिंग्स बढ़ गई हैं. अनुमान है कि जनवरी में कंपनी नए सीईओ के नाम की घोषणा कर सकती है.

कौन संभाल सकता है ऐप्पल की कमान?

ऐप्पल में हार्डवेयर इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट जॉन टर्नस सबसे प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. टर्नस पिछले 24 वर्षों से कंपनी के साथ जुड़े हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में अहम भूमिका निभाई है. आईफोन, आईपैड, मैकबुक और ऐप्पल सिलिकॉन- इन सभी में टर्नस या उनकी टीम की सीधी भागीदारी रही है.

उनकी उम्र भी उनके पक्ष में है. 50 वर्ष के टर्नस आने वाले करीब दस सालों तक आराम से नेतृत्व कर सकते हैं, जबकि अन्य सीनियर अधिकारियों में कुछ बहुत युवा हैं और कुछ रिटायरमेंट की उम्र के करीब पहुंच रहे हैं. इस वजह से टर्नस एक मजबूत विकल्प माने जा रहे हैं.

आईफोन एयर की लॉन्चिंग में भी टर्नस थे चर्चा में

इस साल 9 सितंबर को ऐप्पल ने आईफोन 17 सीरीज लॉन्च की थी. इसी कार्यक्रम में आईफोन एयर को भी पेश किया गया था, जिसे मंच पर टर्नस ने ही प्रस्तुत किया. लॉन्च के दौरान वे लंदन के रिजेंट स्ट्रीट स्टोर में भी दिखाई दिए और ग्राहकों से बातचीत करते हुए नजर आए. कंपनी में उनकी छवि बेहद मजबूत मानी जाती है और टिम कुक भी उन पर भरोसा करते आए हैं.

कुल मिलाकर, ऐप्पल एक बड़े नेतृत्व परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है. यदि सब कुछ तय योजना के अनुसार चलता है, तो आने वाले साल की शुरुआत में दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक को नया सीईओ मिल सकता है.