Logo

AI ने बदल दिया सर्च का खेल! ChatGPT vs Google की जंग तेज, समझें फर्क

इंटरनेट पर जानकारी खोजने के तरीकों में बदलाव आ रहा है. जहां Google सालों से सर्च का राजा रहा है, वहीं अब ChatGPT जैसे AI टूल्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. Google लिंक दिखाता है, जबकि ChatGPT सीधे और सरल भाषा में जवाब देता है.

👤 Samachaar Desk 27 Jul 2025 07:14 PM

इंटरनेट सर्च तकनीक अब तेज़ी से बदल रही है. एक तरफ हैं पारंपरिक सर्च इंजन जैसे Google, जो वर्षों से जानकारी पाने का मुख्य जरिया रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ है ChatGPT जैसे AI टूल, जो बेहद सहज, सरल और सीधे जवाब देकर यूज़र्स का दिल जीत रहे हैं. अब सवाल उठता है कि कौन बेहतर है? चलिए जानते हैं दोनों प्लेटफॉर्म में क्या फर्क है और किस स्थिति में कौन ज़्यादा उपयोगी हो सकता है.

सर्च का तरीका: लिंक बनाम जवाब

Google का सर्च इंजन वेब क्रॉलिंग और पेज रैंकिंग पर आधारित है. जब आप कोई सवाल पूछते हैं, तो यह आपको कई वेबसाइटों के लिंक दिखाता है, जिससे आपको खुद पढ़कर जानकारी निकालनी पड़ती है. वहीं ChatGPT सवाल का जवाब सोचकर, सरल और संवादात्मक भाषा में देता है जैसे कोई एक्सपर्ट दोस्त आपको समझा रहा हो.

इंटरफेस में क्या अंतर है?

Google का इंटरफेस बहुत पुराने और व्यावसायिक ढंग से बना है. इसमें सर्च बार के साथ ऐड्स, बिज़नेस टूल्स और अन्य ऑप्शन होते हैं. दूसरी ओर, ChatGPT का इंटरफेस चैटबॉक्स जैसा है, जहाँ बिना किसी विज्ञापन के आप सवाल पूछते हैं और सीधे जवाब पाते हैं. यह ज़्यादा सहज और distraction-free अनुभव देता है.

रियल-टाइम जानकारी कौन बेहतर देता है?

Google अब भी रीयल-टाइम अपडेट, न्यूज़ और क्रिकेट स्कोर देने में सबसे आगे है. यह लगभग तुरंत जानकारी दिखा देता है. जबकि ChatGPT, Bing सर्च की मदद से लाइव जानकारी तो देता है, लेकिन सवाल जटिल होने पर इसमें कुछ सेकंड ज़्यादा लग सकते हैं क्योंकि यह जवाब को प्रोसेस करके देता है.

कब इस्तेमाल करें Google और कब ChatGPT?

अगर आपको कोई प्रोडक्ट खोजना है, वेबसाइट विज़िट करनी है या जल्दी जानकारी चाहिए, तो Google सबसे सही विकल्प है. लेकिन अगर आपको किसी कठिन टॉपिक की सरल व्याख्या चाहिए, कोई आइडिया जनरेट करना है या कुछ क्रिएटिव लिखवाना है, तो ChatGPT अधिक उपयोगी रहेगा.

Google और ChatGPT दोनों की उपयोगिता अलग-अलग है. Google एक तेज़ लाइब्रेरियन की तरह है, जो आपको लिंक तक पहुंचाता है. जबकि ChatGPT एक स्मार्ट असिस्टेंट की तरह है, जो गहराई से समझाकर आपकी मदद करता है. इसलिए ज़रूरत के हिसाब से दोनों का इस्तेमाल करना ही समझदारी है.