Meta अपने यूज़र्स को एक बेहतर, अधिक जुड़ा हुआ अनुभव देने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स ला रहा है. अब Meta के अंतर्गत आने वाला WhatsApp, Facebook और Instagram को आपस में और मजबूत तरीके से जोड़ने जा रहा है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp में ऐसा फीचर टेस्ट किया जा रहा है जिससे आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर सीधे Instagram या Facebook से इम्पोर्ट कर सकेंगे.
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर WhatsApp Beta के Android वर्जन 2.25.21.23 में देखा गया है. फिलहाल इसे कुछ चुनिंदा बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया गया है, लेकिन आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.
अभी तक व्हाट्सऐप यूज़र्स अपनी प्रोफाइल फोटो कैमरा, गैलरी, अवतार या AI इमेज से ही सेट कर सकते थे. लेकिन अब, जब आप प्रोफाइल एडिट करेंगे तो Instagram और Facebook से फोटो चुनने का विकल्प भी मिलेगा. इसका मतलब है कि अगर आपके इंस्टा या फेसबुक पर कोई पसंदीदा फोटो लगी है, तो उसे डाउनलोड करने या स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत नहीं बस एक क्लिक में वही फोटो WhatsApp पर लगा सकेंगे और वो भी बिना क्वालिटी खोए.
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी होगा कि आप अपने WhatsApp, Instagram और Facebook अकाउंट्स को Meta Accounts Center में लिंक करें. Meta ने इस सिस्टम को पहले ही लॉन्च कर दिया है और अब इसी के ज़रिए कई नए इंटर-कनेक्टेड फीचर्स भी यूज़र्स को मिलने लगे हैं.
Meta लगातार अपने सभी प्लेटफॉर्म्स को एक-दूसरे से जोड़ने में लगा है. अब यूज़र्स Instagram स्टोरी को सीधे WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं, बिज़नेस अकाउंट्स में WhatsApp बटन जोड़ सकते हैं और अब यह नया प्रोफाइल फोटो सिंक फीचर भी इसी कड़ी का हिस्सा है.
WhatsApp का यह नया फीचर न सिर्फ प्रोफाइल सेटिंग को आसान बनाएगा, बल्कि Meta ऐप्स के बीच बेहतर इंटीग्रेशन की दिशा में एक और बड़ा कदम साबित होगा जिससे यूज़र्स को मिलेगी ज्यादा सुविधा और कंट्रोल.