सैमसंग का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge अब मई में दस्तक देने जा रहा है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि यह डिवाइस अप्रैल में बाजार में आएगा, लेकिन अब इसके लॉन्च को थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है। ताजा लीक में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन 13 मई को आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत और कुछ खास फीचर्स भी ऑनलाइन सामने आ चुके हैं।
यूरोप की एक पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट Zenetti Shop ने इस स्मार्टफोन की प्राइसिंग की जानकारी साझा की है। रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S25 Edge को EUR 1,361 यानी करीब ₹1,27,900 में लॉन्च किया जा सकता है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा – 256GB और 512GB। इसका हाई-एंड वेरिएंट EUR 1,484 (लगभग ₹1,39,800) में आ सकता है। यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन्स – टाइटैनियम आइस ब्लू, जेट ब्लैक और सिल्वर में आ सकता है।
जानकारों के अनुसार, Galaxy S25 Edge की कीमत Apple के आगामी iPhone 16 और iPhone 16 Pro से भी ज्यादा हो सकती है। यह कीमत इसके प्रीमियम फीचर्स को देखते हुए तय की गई है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत यूरोप की तुलना में थोड़ी कम हो सकती है, जैसा कि आमतौर पर सैमसंग के फ्लैगशिप फोन के साथ देखा जाता है।
Samsung Galaxy S25 Edge में 6.6 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा। कैमरा विभाग की बात करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी सेंसर मिल सकता है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है।
फोन में 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। खास बात यह है कि यह सैमसंग का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा जिसकी मोटाई सिर्फ 5.8mm बताई जा रही है। पावर के लिए इसमें 3,900mAh की बैटरी मिलेगी, जो 25W फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Galaxy S25 Edge Android 15 पर आधारित OneUI 7 पर काम करेगा, जो यूजर को एक स्मूद और आधुनिक इंटरफेस देगा। यह फोन न केवल स्टाइलिश डिजाइन के साथ आएगा, बल्कि इसमें दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा फीचर्स भी होंगे।