Logo

IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक, पंजाब के गेंदबाज़ों की ली धुलाई, SRH ने बढ़त बनाई जीत की ओर।

सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में हैदराबाद और पंजाब आमने-सामने हैं, जहां टॉस जीतकर पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 246 रन बनाए।

👤 Vineet Sharma 12 Apr 2025 11:04 PM

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स: सुपर संडे का रोमांचक मुकाबला

आईपीएल 2025 के सुपर संडे में खेले गए दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। यह मुकाबला हैदराबाद के घरेलू मैदान पर खेला गया, जहां पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पंजाब किंग्स की ओर से कप्तानी श्रेयस अय्यर ने की और उन्होंने दमदार पारी खेलते हुए 82 रन बनाए। वहीं, ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने भी 42 रनों का योगदान देकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों की इस साझेदारी और मध्य क्रम के योगदान की बदौलत पंजाब की टीम ने हैदराबाद के सामने 246 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। यह स्कोर टी20 मुकाबलों के लिहाज से एक पहाड़ की तरह था।

दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन में संघर्ष करती नजर आई है। अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में से टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और बाकी चार में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पॉइंट्स टेबल में टीम सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। इस वजह से यह मुकाबला उनके लिए 'करो या मरो' की स्थिति जैसा था।

फैंस को उम्मीद थी कि इस मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन इस सीजन में ये दोनों ही खिलाड़ी अब तक अपनी फॉर्म के लिए जूझते दिखाई दिए हैं। खासकर जब टीम को घर में भी लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, तब टीम की रणनीति और संयोजन पर भी सवाल उठने लगे थे।

पंजाब किंग्स ने पिछला मुकाबला जीतकर आत्मविश्वास के साथ इस मैच में कदम रखा था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी और प्लानिंग टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। टीम का बल्लेबाज़ी क्रम मजबूत दिख रहा है और गेंदबाज़ों का प्रदर्शन भी संतोषजनक रहा है।

इस बार हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस पर बड़ी जिम्मेदारी थी कि वे अपनी टीम को फिर से जीत की पटरी पर लौटाएं। घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का दबाव और साथ ही टीम की लगातार हार के बाद वापसी करना आसान नहीं था। लेकिन यह मैच उनके लिए एक आखिरी मौका हो सकता है आत्मविश्वास वापस पाने का।

कुल मिलाकर, यह मुकाबला सिर्फ एक जीत के लिए नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदों के लिए लड़ा जा रहा था। सभी की निगाहें इस बात पर थीं कि क्या हैदराबाद वापसी कर पाएगा या पंजाब एक और शानदार जीत दर्ज करेगा।