Logo

Realme P4x: जल्द लॉन्च होने वाला नया फोन, जानिए इसके खास फीचर्स और दाम

रियलमी P4x जल्द भारत में लॉन्च होगा. इसमें 6.72 इंच LCD 144Hz डिस्प्ले, Dimensity 7400 प्रोसेसर, 45W फास्ट चार्जिंग, 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 18 ऐप मल्टीटास्किंग फीचर्स मिल सकते हैं.

👤 Samachaar Desk 22 Nov 2025 07:34 PM

रियलमी अपने नए स्मार्टफोन Realme P4x को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए फ्लिपकार्ट पर एक खास पेज बनाया गया है, जहां फोन से जुड़े कुछ पक्के फीचर्स पहले ही दिखा दिए गए हैं. जो लोग नए आने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानना पसंद करते हैं, उनके लिए यह मॉडल काफी दिलचस्प हो सकता है. आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी कंफर्म और लीक दोनों तरह की जानकारियां.

तेज चार्जिंग और स्मूथ परफॉर्मेंस

फ्लिपकार्ट पर दिए गए डिटेल्स के अनुसार, Realme P4x को तेज और दमदार परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है. फोन में 45 वॉट फास्ट चार्जिंग मिलेगी, साथ ही बायपास चार्जिंग का विकल्प भी होगा जिससे फोन को गेम खेलते या लंबे समय तक इस्तेमाल करते वक्त कम गर्मी होगी. कंपनी के मुताबिक, यह डिवाइस GT मोड में 90fps गेमप्ले संभालने में सक्षम होगी. साथ ही इसमें VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो फोन को ओवरहीट होने से बचाएगा. बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन बिना किसी रुकावट के 18 ऐप्स को एक साथ चलाने की क्षमता रखेगा, जो मल्टीटास्किंग करने वालों के लिए उपयोगी फीचर है.

लीक फीचर्स: बड़ी डिस्प्ले और मजबूत बैटरी

टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, Realme P4x में 6.72 इंच की LCD फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकती है. यह डिस्प्ले 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगी, जिससे स्क्रोलिंग और गेमिंग दोनों ही काफी स्मूद लगेंगे. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो दैनिक इस्तेमाल से लेकर भारी ऐप्स तक संभाल सकेगा. कैमरे की बात करें तो पीछे 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाने की उम्मीद है. बैटरी की बात करें तो लीक के अनुसार फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जिसे 45 वॉट चार्जर से जल्दी चार्ज किया जा सकेगा.

20 हजार से कम में लॉन्च होने की उम्मीद

लीक्स के अनुसार, Realme P4x की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है. हालांकि यह साफ नहीं है कि इस कीमत में कौन सा रैम और स्टोरेज वेरिएंट शामिल होगा. लॉन्च के बाद यह फोन रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ Flipkart पर भी खरीदा जा सकेगा. कीमत और वेरिएंट से जुड़ी पक्की जानकारी लॉन्च के समय सामने आएगी.

रियलमी P4x के कंफर्म फीचर्स और लीक दोनों ही इसे एक दमदार मिड-रेंज ऑप्शन बनाते हैं. अब देखना होगा कि लॉन्च के समय कंपनी इसमें और क्या नई जानकारी जोड़ती है.