बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनके पारिवारिक रिश्तों के बारे में जानकर दर्शक हैरान रह जाते हैं. इन्हीं में से एक हैं काजोल और रानी मुखर्जी.असल जिंदगी में दोनों कजिन सिस्टर्स हैं, लेकिन फिल्मों में भी इनकी जोड़ी ने दर्शकों पर खास छाप छोड़ी है. 90 के दशक में अपना सफर शुरू करने वाली ये दोनों कलाकार आज भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं और अपनी पहचान मजबूती से बनाए हुए हैं.
काजोल और रानी ने पहली बार एक साथ करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में काम किया था. इस फिल्म में दोनों सहेलियों की भूमिका में नजर आईं. काजोल ने अंजली का किरदार निभाया, जबकि रानी टीना के रूप में दर्शकों के सामने आईं. फिल्म रिलीज होते ही बेहद पसंद की गई और आज भी हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में गिनी जाती है. दर्शकों ने दोनों के अभिनय और उनके बीच की सहज कैमिस्ट्री को खूब सराहा.
कुछ कुछ होता है करण जौहर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी. करण का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ. उनके पिता यश जौहर हिंदी सिनेमा के सम्मानित फिल्ममेकरों में शामिल थे और धर्मा प्रोडक्शन के जरिए उन्होंने कई सफल फिल्में दीं. करण ने शुरुआत में अभिनय की कोशिश भी की, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि उनकी दिलचस्पी कैमरे के पीछे ज्यादा है. निर्देशक के रूप में उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों का ध्यान खींचा. उनकी कहानी कहने की शैली, रंग–रूप और भावनाओं को पेश करने का तरीका दर्शकों को बेहद पसंद आया.
1998 में रिलीज हुई कुछ कुछ होता है केवल एक प्रेम कहानी नहीं थी, बल्कि दोस्ती, रिश्तों और बदलावों को सरल और भावुक तरीके से दिखाने वाली फिल्म थी. करीब 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में लगभग 47 करोड़ और दुनिया भर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. उस दौर के हिसाब से यह आंकड़ा बेहद बड़ा था. फिल्म को 1998 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म घोषित किया गया और समय के साथ यह ‘ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर’ की श्रेणी में शामिल हो गई. गाने, संवाद और किरदार आज भी लोगों को उतने ही प्रिय हैं.
काजोल और रानी के करियर में भी इस फिल्म की खास जगह है. एक ओर जहां काजोल पहले से लोकप्रिय थीं, वहीं रानी के लिए यह फिल्म दर्शकों के बीच पहचान बनाने वाली साबित हुई. इनकी जोड़ी, करण जौहर का निर्देशन और फिल्म की भावनात्मक कहानी इन सबने मिलकर कुछ कुछ होता है को ऐसा रूप दिया कि वह आज भी कई दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में शामिल है.