Logo

Tinder-Bumble यूज़ करने से पहले जान लें ये 5 बातें, वरना प्यार की जगह मिल सकता है धोखा!

भारत में डेटिंग ऐप्स जैसे Tinder, Bumble और Hinge की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, खासकर Gen Z और टियर 2-3 शहरों में. लेकिन साथ ही ऑनलाइन स्कैम का खतरा भी बढ़ा है.

👤 Samachaar Desk 28 Jul 2025 07:33 PM

भारत में रिश्तों को लेकर युवाओं की सोच अब पहले जैसी नहीं रही. Gen Z और Gen Alpha की पीढ़ी प्यार और कनेक्शन की तलाश में अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की ओर तेजी से बढ़ रही है. Tinder, Bumble, Hinge, Aisle और TrulyMadly जैसे डेटिंग ऐप्स अब मेट्रो शहरों की सीमाएं पार करते हुए टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी युवाओं की पसंद बन गए हैं. इंटरनेट की व्यापक पहुंच और सामाजिक सोच में आए बदलाव ने इस ट्रेंड को हवा दी है.

अब ऑनलाइन डेटिंग कोई 'टैबू' नहीं रहा. आज के युवा खुलकर अपने पार्टनर की तलाश डिजिटल स्पेस में कर रहे हैं चाहे वह दोस्ती हो, रोमांस या शादी के बाहर एक नया रिश्ता बनाने की चाह. लेकिन जहां ये ऐप्स दिलों को जोड़ने का जरिया बन रहे हैं, वहीं ऑनलाइन स्कैम्स की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय हैं.

ऑनलाइन डेटिंग के दौर में स्कैम से बचने के 5 जरूरी टिप्स

1. निजी जानकारी न करें

शेयर ऑनलाइन बातचीत करते समय अपने घर का पता, बैंक डिटेल्स, ऑफिस की लोकेशन या आधार जैसे संवेदनशील डेटा शेयर न करें. साइबर अपराधी इस जानकारी का दुरुपयोग कर सकते हैं.

2. भावनात्मक जाल को पहचानें

अगर कोई यूज़र बहुत जल्दी भावनाओं की बातें करने लगे, वीडियो कॉल से बचता हो या सहानुभूति बटोरने के बहाने बनाए तो समझ जाइए कि कुछ गड़बड़ है. ये स्कैमर की सबसे आम रणनीति है.

3. भरोसे से पहले जांच जरूरी है

उस यूज़र की प्रोफाइल फोटो का रिवर्स इमेज सर्च करें, सोशल मीडिया अकाउंट्स चेक करें और देखिए उसकी बातें कितनी मेल खाती हैं. भरोसा करने से पहले तथ्यों को जांचना जरूरी है.

4. पैसे मांगने वालों से सावधान रहें

कोई भी व्यक्ति अगर इमरजेंसी बताकर पैसे मांगता है तो मना कर दें. भावनात्मक कहानियों में उलझने से बचें, क्योंकि ज्यादातर ऑनलाइन स्कैम यहीं से शुरू होते हैं.

5. संदिग्ध यूज़र्स को रिपोर्ट करें

हर ऐप में फेक प्रोफाइल्स को रिपोर्ट करने का विकल्प होता है. अगर कोई यूज़र आपको असामान्य लगे, तो उसे ब्लॉक और रिपोर्ट करें ताकि दूसरों की भी सुरक्षा हो सके.

ऑनलाइन डेटिंग आज की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुकी है. ये नए कनेक्शन बनाने का शानदार जरिया है, लेकिन इसके साथ सतर्कता बरतना बेहद ज़रूरी है. प्यार की तलाश करते वक्त अपनी सुरक्षा और मानसिक शांति को सबसे पहले रखें. टेक्नोलॉजी आपके लिए एक मौका है बस समझदारी के साथ इस्तेमाल करें.