Logo

OnePlus Nord 5 की कीमत और फीचर्स ने मिड-रेंज मार्केट में मचा दी हलचल, लॉन्च से पहले सामने आए बड़े खुलासे!

OnePlus Nord 5 की लॉन्चिंग से पहले लीक ने खोले राज, मिलेगा सबसे पावरफुल प्रोसेसर और डुअल 50MP कैमरा – कीमत जानकर चौंक जाएंगे!

👤 Samachaar Desk 05 Jul 2025 11:10 AM

OnePlus Nord 5: OnePlus अपने नए स्मार्टफोन Nord 5 के साथ एक बार फिर मिड-रेंज मार्केट में हलचल मचाने के लिए तैयार है. ये फोन 8 जुलाई को भारत में लॉन्च होने जा रहा है और इससे पहले ही इसके फीचर्स को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. हाल ही में इसकी प्रमोशनल लिस्टिंग कई ई-कॉमर्स साइट्स पर सामने आई है, जिससे इसके डिजाइन, कैमरा और स्पेसिफिकेशन्स की झलक मिल चुकी है.

OnePlus Nord 5 को Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा रहा है, जिसे अब तक की Nord सीरीज में सबसे पावरफुल चिपसेट माना जा रहा है. इसके अलावा डिवाइस का डिजाइन भी काफी प्रीमियम दिख रहा है, जो यूजर्स को एक फ्लैगशिप फील देगा. कंपनी ने इसके कुछ कलर ऑप्शन भी टीज किए हैं, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फोन स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों में दमदार होगा.

लॉन्च डेट और बिक्री की डिटेल

OnePlus Nord 5 की बिक्री 9 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. वहीं, Nord CE 5 की सेल 12 जुलाई रात 12 बजे से शुरू होगी. ये स्मार्टफोन्स OnePlus इंडिया की वेबसाइट, Amazon और देशभर के चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे. लॉन्च के तुरंत बाद इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो सकती है.

मिड-रेंज में फ्लैगशिप एक्सपीरियंस

हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Nord 5 की कीमत ₹30,000 से ₹35,000 के बीच हो सकती है. इस प्राइस सेगमेंट में OnePlus Nord 5 अपने प्रीमियम फीचर्स के साथ बाकी ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सकता है. OnePlus Nord 5 कैमरा के मामले में भी बड़ा अपग्रेड लेकर आया है. इस फोन में डुअल 50MP कैमरा सेटअप है.

रियर कैमरा:

50MP LYT-700 प्राइमरी सेंसर (जो OnePlus 13 में भी है). 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, जो 116° वाइड फील्ड ऑफ व्यू देता है.

फ्रंट कैमरा: सेल्फी लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP JN5 फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है. इससे हर सेल्फी डिटेल में क्लियर और शार्प नजर आएगी. ये कैमरा खासतौर पर पोर्ट्रेट शॉट्स में शानदार परफॉर्म करेगा.

अगर आप मिड-रेंज बजट में एक ऐसा फोन ढूंढ़ रहे हैं जो परफॉर्मेंस, कैमरा और डिजाइन – तीनों में बेहतरीन हो, तो OnePlus Nord 5 एक परफेक्ट चॉइस बन सकता है. लॉन्च के साथ इसके ऑफर्स और एक्सक्लूसिव डील्स का फायदा उठाना न भूलें.