Logo

Maruti Suzuki Victoris 2025: नई SUV बाजार में उतरी, स्टाइल और सेफ्टी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन

मारुति सुजुकी ने अपनी नई मिड-साइज SUV Victoris 2025 को लॉन्च कर दिया है। यह Brezza और Grand Vitara के बीच पोज़िशन की गई है और इसका मुकाबला Creta, Seltos, Elevate और Astor जैसी गाड़ियों से होगा।

👤 Saurabh 03 Sep 2025 05:01 PM

Maruti Suzuki Victoris 2025: लंबे इंतजार के बाद मारुति सुजुकी ने अपनी नई मिड-साइज SUV Victoris 2025 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी स्टाइल, कम्फर्ट, सेफ्टी और कनेक्टिविटी का बेहतरीन मिश्रण है। लॉन्च इवेंट को लाइव दिखाया गया, जहाँ लोगों ने इसके डिज़ाइन और फीचर्स की झलक देखी। Victoris का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate और MG Astor जैसी गाड़ियों से होगा।

पोज़िशनिंग

Victoris, मारुति की SUV लाइनअप में Brezza और Grand Vitara के बीच रखी गई है। इसका नाम लैटिन शब्द “Victoris” से लिया गया है, जिसका मतलब है विजय (Victory)। यानी कंपनी ने शुरुआत से ही इसे “जीत” का प्रतीक बनाकर पेश किया है।

सुरक्षा – 5-स्टार रेटिंग और ADAS

यह SUV Bharat NCAP (BNCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी है।

वयस्क सुरक्षा: 32 में से 31.66 अंक

बच्चों की सुरक्षा: 49 में से 43 अंक साथ ही इसमें Level-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) भी शामिल है, जो इसे और भी सुरक्षित व आधुनिक बनाता है। इसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

वेरिएंट और रंग ऑप्सन

Victoris को 6 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है – LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+ और ZXI+(O)। ग्राहकों के लिए 10 कलर ऑप्शंस उपलब्ध हैं, जिनमें आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, इटरनल ब्लू, सिज़लिंग रेड, मैग्मा ग्रे, ब्लूइश ब्लैक और मिस्टिक ग्रीन शामिल हैं। इसके अलावा 3 स्टाइलिश डुअल-टोन विकल्प भी मिलेंगे।

डिज़ाइन और रोड प्रेज़ेंस

Victoris का डिज़ाइन मॉडर्न और दमदार है।

फ्रंट में पतले LED हेडलैंप

कनेक्टेड LED टेललैंप

शार्प और क्लीन बॉडी लाइन्स

18-इंच अलॉय व्हील्स

सिल्वर रूफ रेल और काले पिलर्स पीछे की तरफ चमकदार ‘Victoris’ बैजिंग इसे खास पहचान देती है। साइज़ के मामले में यह Grand Vitara से बड़ी है, जिससे इसका केबिन और भी स्पेशियस हो गया है।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

यह SUV हाई-टेक फीचर्स से लैस है, जिनमें शामिल हैं:

8-तरफ़ा एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

पैनोरमिक सनरूफ

60W फास्ट चार्जिंग

AI-सपोर्टेड एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट

Suzuki Connect के साथ 60+ कनेक्टेड कार फीचर्स

जेस्चर कंट्रोल वाला पावर्ड टेलगेट

एम्बिएंट लाइटिंग

10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

8-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम

सुरक्षा फीचर्स

6 एयरबैग

सभी चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक

इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

360-डिग्री कैमरा

ADAS Level-2 के एडवांस्ड सेफ्टी टूल्स

बुकिंग और उपलब्धता

Victoris की बिक्री मारुति सुजुकी Arena डीलरशिप्स के ज़रिए होगी। बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और ग्राहक इसे केवल ₹11,000 की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं।