भारतीय बाजार में बजट फ्रेंडली टेक्नोलॉजी की मांग को देखते हुए देसी ब्रांड itel ने अपनी नई स्मार्टवॉच Alpha 3 लॉन्च कर दी है. यह वॉच शानदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ सिर्फ ₹1499 में उपलब्ध है.
Alpha 3 स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का बड़ा राउंड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 500nits की ब्राइटनेस के साथ आता है. तेज धूप में भी इसकी स्क्रीन साफ नजर आती है. क्लासिक बेज़ल डिज़ाइन के कारण यह वॉच फॉर्मल और कैजुअल दोनों लुक्स में जंचती है.
इस वॉच की सबसे बड़ी खूबी है इसका सिंगल-चिप ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर, जिससे बिना किसी लैग के कॉल किए और रिसीव किए जा सकते हैं. साथ ही इसमें AI वॉइस असिस्टेंट भी है, जिससे आप वॉइस कमांड देकर अलार्म, कॉल या नोटिफिकेशन को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.
Alpha 3 वॉच फिटनेस ट्रैकर के तौर पर भी दमदार है. इसमें 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 लेवल ट्रैकिंग, स्लीप एनालिसिस और 100+ स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करके यह वॉच हेल्थ रिपोर्ट भी तैयार करती है.
आपके मूड और आउटफिट के अनुसार आप इस वॉच के 150 से ज्यादा वॉच फेसेज में से अपनी पसंद का चेहरा चुन सकते हैं. यह फीचर युवाओं और फैशन के शौकीनों को जरूर पसंद आएगा.
300mAh की बैटरी वाली यह स्मार्टवॉच लंबे समय तक साथ निभाती है. साथ ही इसमें IP67 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी है, यानी यह बारिश या पसीने में भी सुरक्षित है. यह वॉच 1 साल की वारंटी के साथ आती है.
itel Alpha 3 वॉच डार्क ब्लू, रोज़ गोल्ड और ब्लैक रंगों में उपलब्ध है. स्टाइल, टेक्नोलॉजी और affordability का यह कॉम्बिनेशन इस वॉच को बाजार में काफी लोकप्रिय बना सकता है.