Logo

₹4000 से भी सस्ती, Lava की नई Smartwatch में AMOLED Display के साथ मिलेगी 10 दिन तक की Battery!

Lava Prowatch Xtreme: लावा ने अपनी नई स्मार्टवॉच Prowatch Xtreme लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹3,999 से शुरू होती है. इसमें 1.43-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 10 दिन की बैटरी, 110+ स्पोर्ट्स मोड्स और एडवांस हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं. यह Android और iOS दोनों के साथ कम्पैटिबल है और 16 जून से Amazon पर उपलब्ध होगी.

👤 Samachaar Desk 11 Jun 2025 08:06 PM

भारतीय ब्रांड Lava ने अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो में एक नया और दमदार प्रोडक्ट शामिल किया है, Prowatch Xtreme. यह स्मार्टवॉच Prowatch X का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे तकनीक और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. 16 जून से यह Amazon पर एक्सक्लूसिव रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इसकी शुरुआती कीमत 3,999 रुपये रखी गई है, जिससे यह बजट कैटेगरी में प्रीमियम ऑप्शन बन जाता है.

शानदार डिस्प्ले और दमदार डिजाइन

Prowatch Xtreme में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 466x466 पिक्सल के हाई रेजोल्यूशन और 500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है. इसमें Always-On Display का फीचर भी है. Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ, यह स्क्रीन न केवल सुंदर दिखती है बल्कि टिकाऊ भी है. इसकी बॉडी एल्युमिनियम मेटल से बनी है और IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग इसे पानी और पसीने से सुरक्षित बनाती है.

लंबी बैटरी और बेहतर परफॉर्मेंस

ATD3085C चिपसेट से लैस इस वॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है, जो 8 से 10 दिनों तक चल सकती है. इसमें 5 घंटे तक की Bluetooth कॉलिंग और 17 घंटे का GPS बैकअप भी है. Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी और Quick Reply जैसे फीचर्स इसे और स्मार्ट बनाते हैं.

हेल्थ और फिटनेस का एक्सपर्ट

इस वॉच में 110+ स्पोर्ट्स मोड्स, 6 रनिंग कोर्स और IER (Intelligent Exercise Recognition) जैसी खूबियां हैं. HX3960 PPG सेंसर की मदद से हार्ट रेट, SpO2, VO2 Max, HRV, और Smart Sleep Tracking जैसी सुविधाएं मिलती हैं. साथ ही 6-Axis G-sensor से सटीक मोशन ट्रैकिंग संभव होती है.

एडवेंचर और डेली यूज के लिए भी परफेक्ट

Prowatch Xtreme में इन-बिल्ट बारोमीटर, अल्टीमीटर और कम्पास जैसे फीचर्स भी हैं, जो इसे ट्रैकिंग और एडवेंचर के लिए बेहतरीन बनाते हैं. वहीं डेली यूज के लिए Find My Watch & Phone, Pomodoro Timer, वर्ल्ड क्लॉक, इवेंट रिमाइंडर जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं.

कीमत और वेरिएंट्स

यह स्मार्टवॉच तीन वेरिएंट्स में आती है, Silicone (₹3,999), Nylon (₹4,199) और Metal (₹4,499). खास बात ये है कि सिलिकॉन स्ट्रैप हर वेरिएंट के साथ फ्री मिलेगा और चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा. यह वॉच उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प बन सकती है, जो बजट में प्रीमियम स्मार्ट फीचर्स और शानदार लुक्स की तलाश में हैं.