Logo

iPhone यूजर्स के लिए चेतावनी! iOS 18.5 अपडेट के बाद इस ऐप में आई बड़ी गड़बड़ी, जानें कैसे करें Fix

iOS 18.5 अपडेट के बाद कई iPhone यूजर्स को Apple Mail ऐप में गंभीर दिक्कतें हो रही हैं, जैसे ऐप का फ्रीज होना या सफेद स्क्रीन दिखना. यह समस्या कई iPhone मॉडल्स में देखी गई है, लेकिन सभी यूजर्स इससे प्रभावित नहीं हैं. ऐप को बंद करके दोबारा खोलने या फोन रीस्टार्ट करने से केवल अस्थायी राहत मिल रही है. फिलहाल Apple की ओर से कोई आधिकारिक समाधान नहीं आया है. यूजर्स को Apple सपोर्ट से संपर्क करने की सलाह दी गई है.

👤 Samachaar Desk 07 Jun 2025 07:36 PM

अगर आप भी iPhone का इस्तेमाल करते हैं और हाल ही में आपने iOS 18.5 अपडेट किया है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. अपडेट के बाद बड़ी संख्या में यूजर्स Apple Mail ऐप से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि ऐप फ्रीज हो रहा है, स्क्रीन सफेद दिख रही है या फिर ऐप बिल्कुल रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा.

कई iPhone मॉडल्स पर असर

यह समस्या किसी एक खास मॉडल तक सीमित नहीं है. Reddit, MacRumors और Apple के डिस्कशन फोरम्स पर कई यूजर्स ने शिकायत की है कि iOS 18.5 इंस्टॉल करने के बाद ही यह दिक्कतें शुरू हुईं. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा नहीं है कि केवल पुराने या नए iPhones पर ही असर हुआ है, बल्कि यह समस्या लगभग सभी मॉडल्स में देखने को मिल रही है.

समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं

यूजर्स ने बताया कि ऐप को बंद करके फिर से खोलने पर कुछ समय के लिए काम तो करता है, लेकिन समस्या फिर से लौट आती है. कई लोग फोन को रिस्टार्ट करने की कोशिश कर चुके हैं, पर वह भी कोई पक्का समाधान साबित नहीं हुआ.

एक यूजर ने Apple सपोर्ट से बात कर बताया कि फोन रीस्टार्ट करने के बाद उनका मेल ऐप चार घंटे तक ठीक चला, लेकिन फिर से वही दिक्कत सामने आ गई.

हर किसी को नहीं हो रही समस्या

गौर करने वाली बात यह है कि यह समस्या हर iPhone यूजर को नहीं हो रही. कुछ लोगों ने बताया कि उनके डिवाइस पर मेल ऐप बिना किसी परेशानी के काम कर रहा है, यहां तक कि अपडेट के बाद भी.

नहीं आया कोई आधिकारिक जवाब

अब तक Apple ने इस बग पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. ऐसे में जिन यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे Apple सपोर्ट से संपर्क करें या मेल ऐप के बजाय किसी दूसरे ईमेल ऐप का अस्थायी रूप से इस्तेमाल करें.