BSNL Latest Discount : सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने 199 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को फेस्टिव सीजन के मौके पर और भी सस्ता कर दिया है. कंपनी ने इस प्लान पर सीमित समय के लिए इंस्टेंट डिस्काउंट देने का फैसला किया है. यह प्लान पहले से ही किफायती माना जाता था, लेकिन अब ऑफर के कारण यह और भी ग्राहकों के लिए आकर्षक बन गया है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरी डिटेल-
BSNL का 199 रुपए वाला प्लान यूजर्स को बहुत से लाभ देता है. इस प्लान में तमाम चीजें शामिल हैं:
डेटा: प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट वॉयस कॉलिंग: अनलिमिटेड कॉल्स किसी भी नेटवर्क पर SMS: रोजाना 100 मैसेज
प्लान की वैधता 28 दिनों की है. ध्यान देने वाली बात यह है कि 28 दिनों की वैलिडिटी वाला कोई अन्य प्लान, जो रोजाना 2GB डेटा दे और 200 रुपए से कम में उपलब्ध हो, मिलना मुश्किल है.
BSNL ने इस प्लान पर फेस्टिव ऑफर के तहत 2.5% इंस्टेंट डिस्काउंट की घोषणा की है. इसका मतलब है कि 199 रुपए वाले रिचार्ज पर आपको लगभग 4.97 रुपए की बचत होगी और प्लान की कीमत सिर्फ 194.02 रुपए रह जाएगी.
यह ऑफर 18 अक्टूबर 2025 से 18 नवंबर 2025 तक वैध है.
इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ पाने के लिए यूजर्स को BSNL सेल्फकेयर ऐप के जरिए रिचार्ज करना होगा. अगर आप थर्ड-पार्टी ऐप्स या वेबसाइट से रिचार्ज करते हैं, तो इस डिस्काउंट का फायदा नहीं मिलेगा.
199 रुपए वाला BSNL प्रीपेड प्लान अब फेस्टिव ऑफर के तहत और भी किफायती हो गया है. रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS के साथ 28 दिनों की वैधता इसे बजट फ्रेंडली प्लान बनाती है. अगर आप BSNL यूजर हैं और सस्ता डेटा प्लान चाहते हैं, तो यह ऑफर आपके लिए अच्छा मौका है.