Logo

1 घंटा गीजर चलाने में कितनी यूनिट होती है खर्च?

3kW Geyser Electricity Consumption: 3kW गीजर एक घंटे में लगभग 3 यूनिट बिजली खर्च करता है. उपयोग बढ़ने पर मासिक बिल 600 से 1600 रुपये तक जा सकता है. ठंड, बड़ा परिवार और पुराना गीजर खपत बढ़ाते हैं. कुछ उपाय अपनाकर बिल कम किया जा सकता है.

👤 Samachaar Desk 29 Nov 2025 08:29 PM

3kW Geyser Electricity Consumption: सर्दियों में गीजर घर के उन उपकरणों में शामिल है जिसे सबसे ज्यादा चलाया जाता है. गर्म पानी की जरूरत बढ़ने के साथ इसका उपयोग भी बढ़ जाता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि गीजर बिजली बिल को कितनी हद तक प्रभावित करता है. अगर आपके घर में 3kW का गीजर लगा है, तो इसकी रोज की खपत और महीने का कुल खर्च समझना जरूरी है. इससे आप अपना मासिक बजट बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकते हैं.

3kW गीजर एक दिन में कितनी बिजली लेता है?

3kW का मतलब है कि गीजर एक घंटे में लगभग 3 यूनिट बिजली खर्च करता है. यदि आप गीजर को दिन में 1 घंटा चलाते हैं, तो खपत लगभग 3 यूनिट होगी. ठंड ज्यादा होने पर या घर में सदस्यों की संख्या अधिक होने पर यह समय 1.5 से 2 घंटे तक पहुंच सकता है. ऐसे में खपत 4.5 से 6 यूनिट तक बढ़ सकती है. यही बढ़ी हुई खपत महीने के बिल में बड़ा फर्क डालती है.

महीने में कितना बढ़ता है बिजली का बिल?

भारत में औसत बिजली दर 7 से 9 रुपये प्रति यूनिट के बीच है. यदि गीजर रोज 1 घंटा चले, तो 3 यूनिट की लागत 21 से 27 रुपये होगी. महीने में यह लगभग 630 से 810 रुपये बनता है. अगर गीजर दिन में 2 घंटे इस्तेमाल होता है, तो खपत महीने में 180 यूनिट तक जा सकती है. ऐसे में बिल 1260 से 1620 रुपये तक पहुंच सकता है. जाहिर है, जितनी देर तक गीजर चलेगा, बिल उतना ज्यादा बढ़ेगा.

गीजर की बिजली खपत क्यों बढ़ जाती है?

सर्द मौसम में पानी का तापमान काफी कम हो जाता है. ऐसे में गीजर को पानी गर्म करने में ज्यादा समय लगता है. पुराना गीजर होने पर उसकी कार्यक्षमता कम हो जाती है. यदि तापमान सेटिंग बहुत ऊंची है, तो बिजली खपत और बढ़ जाती है. बड़े परिवार में गीजर लंबे समय तक चलता है, जिससे यूनिट खपत तेजी से बढ़ती है. इन सभी कारणों से सर्दियों में बिजली का बिल सामान्य से कहीं ज्यादा हो सकता है.

गीजर की बिजली बचाने के आसान तरीके

गीजर को मीडियम तापमान पर चलाएं. जहां संभव हो, शावर की जगह बाल्टी से नहाएं, इससे पानी और बिजली दोनों की बचत होती है. नए मॉडल के गीजर तेज गर्म होते हैं और कम बिजली लेते हैं, इसलिए पुराने गीजर को बदलने पर विचार किया जा सकता है. नहाते समय बाथरूम का एग्जॉस्ट फैन बंद रखें, ताकि गर्मी बाहर न निकले और गीजर को बार-बार पानी रीहीट न करना पड़े.