Logo

UP News: मंत्री नंदी का सपा पर हमला, बोले- पूजा पाल को सच बोलना पड़ा भारी

यूपी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक पूजा पाल को सच बोलने की वजह से पार्टी से निकाला गया।

👤 Saurabh 19 Aug 2025 05:45 PM

यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने विधायक पूजा पाल को सपा से निकाले जाने को लेकर कहा कि सच बोलना उन्हें भारी पड़ गया। नंदी का कहना है कि सपा केवल गुंडों और माफियाओं की तारीफ से खुश होती है, लेकिन जब कोई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अच्छी बात करता है, तो अखिलेश यादव को यह नागवार गुजरता है।

नंदी ने आरोप लगाया कि सपा के शासन में गुंडे और माफियाओं का बोलबाला था। आम जनता और पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता था, बल्कि उन्हें थाने में बैठाकर परेशान किया जाता था। यहां तक कि सपा के कार्यकर्ता पुलिस को आदेश देने का काम करते थे। उन्होंने यह भी कहा कि सपा सरकार ने कारसेवकों पर गोली चलवाई थी और हमेशा सनातन धर्म का अपमान करने का काम करती रही है।

मंत्री नंदी ने यह भी कहा कि सपा धीरे-धीरे "समाप्तवादी पार्टी" बनती जा रही है। उन्होंने तीखा वार करते हुए कहा कि सपा गुंडों-माफियाओं का साथ देती है, जबकि ईश्वर ऐसे समय में उन्हें सद्बुद्धि दे।

दरअसल, बीते दिनों विधायक पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था की तारीफ की थी। पूजा पाल ने कहा था कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है और लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सपा को उनका यह बयान पसंद नहीं आया और पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

मंत्री नंदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब कोई सच्चाई बोलता है तो सपा बर्दाश्त नहीं करती। उनके अनुसार, यही कारण है कि पूजा पाल को पार्टी से बाहर कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार गुंडों और माफियाओं पर सख्त कार्रवाई कर रही है, जबकि सपा ऐसे तत्वों को संरक्षण देती रही है।

इस तरह, पूजा पाल का मामला अब प्रदेश की राजनीति में गरमाहट ले आया है। एक ओर भाजपा इसे सपा की कमजोरी और दोहरे रवैये के तौर पर पेश कर रही है, वहीं सपा ने इसे पार्टी अनुशासन का मामला बताया है। लेकिन फिलहाल, भाजपा ने इसे समाजवादी पार्टी पर हमला करने का एक और मौका बना लिया है।