Logo

भाई-भतीजावाद की नौकरी नहीं, अब योग्यता का राज है: औरैया में गरजे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरियां जरूरतमंदों को नहीं, बल्कि 'चाचा-भतीजे' की जोड़ी को मिलती थीं। अब भाजपा की डबल इंजन सरकार में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है और नौकरियां योग्यता व पारदर्शिता के आधार पर दी जा रही हैं।

👤 Saurabh 08 Jun 2025 05:57 PM

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औरैया जिले के अजीतमल स्थित जनता महाविद्यालय पहुंचे। उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) की पूर्व सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा के शासन में नौकरी केवल चाचा-भतीजा में बंटती थी, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में नौकरी पूरी पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब व्यापारी और बेटियां सुरक्षित हैं। कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 जून को देश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ मिलकर प्रदेश के 60,000 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

मक्का की खेती को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने औरैया के किसानों को मक्का की रिकॉर्ड फसल के लिए बधाई दी और कहा कि सरकार जल्द ही यहां मक्का खरीदने के लिए सरकारी केंद्र खोलेगी। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का लाभ भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले किसान आलू की फसल के बाद खेत खाली छोड़ देते थे, लेकिन अब मक्का की फसल लगाकर लाखों रुपये कमा रहे हैं।

किसानों को लाभ

86 लाख किसानों का ₹36,000 करोड़ का कर्ज माफ किया

15 लाख ट्यूबवेल को मुफ्त बिजली दी

1 लाख किसानों को सोलर पैनल दिए (पीएम कुसुम योजना)

औरैया को मिल रही सौगातें

औरैया पुलिस लाइन के लिए ₹272 करोड़

जालौन-औरैया पुल के लिए ₹151 करोड़

जिला कोर्ट निर्माण के लिए ₹250 करोड़

मुख्यमंत्री ने वादा किया कि वह जल्द ही पुलिस लाइन का उद्घाटन करने आएंगे।

सरकारी सहायता वितरण

सीएम ने मंच से किसानों और लाभार्थियों को कई योजनाओं के तहत चेक और प्रमाण पत्र भी सौंपे:

मक्का किसानों को मिनी बीज किट

एक किसान को ₹24 लाख का चेक (कस्टमर हायरिंग सेंटर के लिए)

एक महिला को ₹5 लाख (किसान दुर्घटना बीमा)

रोजगार योजना के तहत एक लाभार्थी को ₹4 लाख

सपा पर हमला

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार सिर्फ महापुरुषों का अपमान करती थी। अब वर्तमान सरकार ने औरैया में अहिल्याबाई होलकर के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनवाया है।

कृषि मंत्री और अन्य नेताओं का बयान

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार किसानों को बेहतर बीज देने के लिए काम कर रही है। औरैया की विधायक गुड़िया कठेरिया ने कहा कि पहले किसानों के ट्रैक्टर तक मंडियों में चोरी हो जाते थे, लेकिन अब वे सुरक्षित हैं।

कार्यक्रम में कई मंत्री, सांसद, अधिकारी और हजारों किसान मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और हवाई सर्वेक्षण भी किया।