क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज ने की सगाई, नवंबर में होगी शादी

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की नव-निर्वाचित सांसद प्रिया सरोज ने रविवार को लखनऊ के एक निजी समारोह में सगाई कर ली। इस कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन और शिवपाल यादव जैसे कई बड़े नेता शामिल हुए।

feature

टीम इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने रविवार को समाजवादी पार्टी (SP) की नव-निर्वाचित सांसद प्रिया सरोज से लखनऊ में एक निजी समारोह में सगाई कर ली। यह कार्यक्रम लखनऊ के होटल सेंट्रम में पारिवारिक और सीमित मेहमानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया।

हालांकि समारोह निजी रखा गया था, लेकिन समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेता इस खास मौके पर पहुंचे और नवयुगल को आशीर्वाद दिया। इनमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव, राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन और वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव शामिल थे।

रस्मों और वीडियो ने बटोरी सुर्खियां सगाई की रस्म से पहले बरीक्षा और गोद भराई की परंपरागत रस्में भी संपन्न की गईं। इन रस्मों का नेतृत्व पंडित उमेश त्रिवेदी ने किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें रिंकू और प्रिया एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में प्रिया सरोज भावुक होती दिखीं।

इस खास दिन से पहले, दोनों ने बुलंदशहर स्थित विचित्रा देवी मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया था।

नवंबर में होगी शादी

परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, यह जोड़ा नवंबर 2025 में शादी के बंधन में बंधेगा।

कैसे हुई रिंकू और प्रिया की मुलाकात?

रिंकू सिंह, जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं, 2023 के आईपीएल में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एक ही ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को यादगार जीत दिलाई थी।

वहीं प्रिया सरोज, मछलीशहर लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर संसद पहुंचने वाली देश की दूसरी सबसे युवा सांसद बनी हैं। वह सपा विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं।

प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने सगाई के मौके पर दोनों की मुलाकात की कहानी साझा की। उन्होंने बताया, "रिंकू और प्रिया एक-दूसरे को पहले से जानते थे। प्रिया की एक दोस्त के पिता, जो खुद एक क्रिकेटर हैं, उनके जरिए दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। परिवारों की रजामंदी से दोनों ने अब शादी का फैसला किया है।"