Logo

राधिका यादव हत्याकांड: म्यूजिक वीडियो को लेकर पिता-पुत्री में विवाद, गुस्से में आकर कर दी हत्या

गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस जांच के अनुसार, पिता-पुत्री के बीच सोशल मीडिया पर डाले गए एक म्यूजिक वीडियो और रील को लेकर विवाद था।

👤 Saurabh 11 Jul 2025 02:10 PM

गुरुग्राम की रहने वाली 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार को उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। राधिका राज्य स्तर की खिलाड़ी थीं और उनकी मौत के बाद उनका एक म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि राधिका और उनके पिता के बीच सोशल मीडिया पर डाली गई एक रील को लेकर तनाव चल रहा था। पुलिस अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि घर में सोशल मीडिया पोस्ट और म्यूजिक वीडियो को लेकर तनाव था। दीपक यादव ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी को गोली मार दी।

राधिका ने हाल ही में "कारवां" नाम का एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था, जिसमें वह एक कलाकार इनाम के साथ नजर आ रही हैं। बताया गया कि दीपक ने वीडियो पर आपत्ति जताई थी और बेटी से कहा था कि वह इसे सोशल मीडिया से हटा दे।

हालांकि पुलिस ने ये भी कहा कि अभी तक यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि म्यूजिक वीडियो ही हत्या की मुख्य वजह था।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि राधिका की आर्थिक आज़ादी और सफलता से उसके पिता ईर्ष्या महसूस करते थे। दीपक यादव पर गांव के कुछ लोग ताने कसते थे कि वो बेटी की कमाई पर जी रहा है।

एफआईआर में दीपक ने खुद कबूल किया कि उसे बार-बार अपमानित किया गया जिससे उसके गौरव को ठेस पहुँची और उसने गुस्से में आकर राधिका की हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारी यशवंत यादव ने बताया कि पिता ने बेटी से बार-बार टेनिस अकादमी बंद करने को कहा, लेकिन राधिका ने इनकार कर दिया। पहले भी दोनों में झगड़े होते रहते थे, और आखिरकार यही झगड़ा जानलेवा बन गया।