Logo

पंजाब: भगवंत मान ने दिलजीत की फिल्म ‘सरदारजी 3’ का बचाव किया, कहा – देशभक्ति का सर्टिफिकेट मत दीजिए

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदारजी 3' का बचाव करते हुए कहा कि किसी को देशभक्ति का सर्टिफिकेट देने का हक नहीं है।

👤 Saurabh 11 Jul 2025 02:02 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदारजी 3' को लेकर उठे विवाद पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राज्य विधानसभा में कहा कि फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर के होने के कारण दिलजीत को गद्दार कहना गलत है। उन्होंने कहा, “आप हमें देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं दे सकते।”

भगवंत मान ने भारत और पाकिस्तान के पंजाब राज्यों की साझा संस्कृति और भाषा का ज़िक्र करते हुए कहा कि दोनों तरफ के लोग पंजाबी बोलते हैं और एक जैसे रहन-सहन में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा, “अगर प्रधानमंत्री मोदी 2015 में अचानक पाकिस्तान जा सकते हैं, तो हम क्यों नहीं?”

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘सरदारजी 3’ की शूटिंग पहलगाम आतंकी हमले से पहले हुई थी, और फिल्म पर कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं है। लेकिन भारत-पाक तनाव के चलते फिल्म के निर्माताओं ने भारत में इसे रिलीज़ न करने का फैसला खुद से लिया।

उन्होंने प्रधानमंत्री की विदेशी यात्राओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, “ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री जहाज में उड़ते समय नीचे देखकर फैसला कर लेते हैं कि कहाँ उतरना है।"

मान ने यह भी कहा कि पंजाब और हरियाणा देश के 70% अन्न का उत्पादन करते हैं, और इस क्षेत्र के बिना देश का पेट नहीं भर सकता। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह राज्यों को आपस में लड़वा रही है।

फिल्म को लेकर कुछ भाजपा नेताओं ने भी दिलजीत का समर्थन किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान में यह फिल्म रिकॉर्ड कमाई कर रही है और दक्षिण एशियाई प्रवासियों में काफी लोकप्रिय है।