Logo

लैंड पूलिंग स्कीम का विरोध: किसानों ने किया ट्रैक्टर मार्च, बोले- जमीन नहीं देंगे सरकार को

पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ किसानों ने राजपुरा के पास आठ गांवों से एकजुट होकर ट्रैक्टर मार्च निकाला।

👤 Saurabh 30 Jul 2025 03:40 PM

पंजाब सरकार की ओर से लाई गई लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में पंजाब के राजपुरा इलाके के पास स्थित गांवों पिलखनी, पेहर खुर्द, देवी नगर, खानपुर समेत आठ गांवों के किसानों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के नेता बूटा सिंह शादीपुर और उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह पलखनी ने किया।

किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पूरे शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला। किसान “पंजाब सरकार मुर्दाबाद” और “लैंड पूलिंग वापस लो” जैसे नारे लगा रहे थे। किसानों ने साफ तौर पर कहा कि वे किसी भी हालत में अपनी जमीन सरकार को नहीं देंगे। उनका कहना है कि यह स्कीम किसानों के हितों के खिलाफ है और इससे उनकी जमीनें छिन जाएंगी।

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि पंजाब सरकार जबरदस्ती उनकी जमीन छीनकर कंपनियों या निजी प्रोजेक्ट्स को देना चाहती है, जो पूरी तरह से गलत है। लैंड पूलिंग स्कीम के तहत सरकार जमीन अधिग्रहण कर उसे अपने अनुसार इस्तेमाल करना चाहती है, लेकिन किसान इसके लिए तैयार नहीं हैं।

किसानों का यह भी कहना है कि अगर सरकार ने जल्द ही यह स्कीम वापस नहीं ली, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। यह सिर्फ एक शुरुआत है, जरूरत पड़ी तो पूरे पंजाब में आंदोलन होगा। किसानों ने यह भी बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है।

आज का ट्रैक्टर मार्च संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। वे हाथों में झंडे लेकर और ट्रैक्टरों के साथ शहर की सड़कों पर उतरे और सरकार तक अपना संदेश पहुंचाया कि अगर लैंड पूलिंग स्कीम वापस नहीं ली गई, तो संघर्ष जारी रहेगा।

कुल मिलाकर, किसानों ने साफ कहा है कि वे अपनी जमीन किसी कीमत पर नहीं देंगे और जब तक सरकार यह स्कीम वापस नहीं लेती, तब तक वे सड़क पर रहेंगे और आंदोलन करते रहेंगे।