Logo

महज़ ₹50 में करोड़ों का सपना हुआ सच, जानिए कौन है सुनाम का लकी विनर!

राजश्री 50 सरकारी लॉटरी एक बार फिर किसी की किस्मत बदलने का जरिया बनी है. 4 जुलाई 2025 को गोवा में हुए ड्रॉ में पंजाब के सुनाम शहर के एक भाग्यशाली युवक ने पहला पुरस्कार जीतकर 21 लाख रुपये की इनामी राशि अपने नाम कर ली

👤 Golu Dwivedi 09 Jul 2025 01:27 PM

राजश्री 50 सरकारी लॉटरी एक बार फिर किसी की किस्मत बदलने का जरिया बनी है. 4 जुलाई 2025 को गोवा में हुए ड्रॉ में पंजाब के सुनाम शहर के एक भाग्यशाली युवक ने पहला पुरस्कार जीतकर 21 लाख रुपये की इनामी राशि अपने नाम कर ली. यह विजेता टिकट स्थानीय रिटेलर ‘जिम्मी लॉटरी’ के ज़रिए खरीदी गई थी,

जिसने न केवल ग्राहक की किस्मत बदली बल्कि खुद को भी लाखों के सम्मान का हकदार बना दिया. गौरतलब है कि राजश्री 50 लॉटरी देश की प्रतिष्ठित और विश्वसनीय सरकारी लॉटरी योजनाओं में से एक है, जो महज़ 50 रुपये में करोड़ों की उम्मीद जगाती है.

21 लाख जीतने वाला टिकट ‘जिम्मी लॉटरी’ से बिका

सुनाम के इस लकी विजेता ने जो टिकट खरीदा था, वह स्थानीय एजेंसी जिम्मी लॉटरी द्वारा बेचा गया था। कंपनी की ओर से रिटेलर को भी इस शानदार बिक्री पर ₹1 लाख का बिक्री प्रोत्साहन (इंसेंटिव) दिया गया है. लुधियाना से आए कंपनी अधिकारियों राजकुमार वर्मा और जयेश ने जिम्मी लॉटरी के मालिक को ट्रॉफी, फूलों का गुलदस्ता और केक कटवा कर सम्मानित किया। यह पल सिर्फ विजेता के लिए ही नहीं, बल्कि टिकट बेचने वाले रिटेलर के लिए भी गर्व का था.

हर ड्रॉ होता है लाइव, पारदर्शिता पर पूरा भरोसा

राजश्री 50 लॉटरी की सबसे बड़ी खासियत इसकी पारदर्शिता और लाइव ड्रॉ सिस्टम है। हर ड्रॉ को यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव दिखाया जाता है, जिससे कोई भी व्यक्ति इसे कहीं से भी देख सकता है और खुद निष्पक्षता की पुष्टि कर सकता है. राजश्री लॉटरी समय-समय पर ऐसे बड़े पुरस्कारों के माध्यम से लोगों को न केवल आशा देती है बल्कि उन्हें सच में सपने साकार करने का मौका भी देती है. कंपनी प्रतिनिधियों ने कहा कि राजश्री लॉटरी न सिर्फ पारदर्शी प्रक्रिया के लिए जानी जाती है, बल्कि यह आम आदमी की छोटी पूंजी से बड़ी उम्मीद का मंच भी है.