Logo

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery 2025: जानिए कब आएगा रिजल्ट, कितना है इनाम और टिकट की कीमत

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery 2025 दीवाली के अवसर पर आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी लॉटरी योजनाओं में से एक है। इस साल का ड्रॉ 31 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ में शाम 6 बजे निकाला जाएगा।

👤 Saurabh 11 Oct 2025 11:50 AM

दीवाली का त्योहार खुशियों और उम्मीदों का होता है। इस बार पंजाब सरकार ने लोगों के लिए एक और खास मौका दिया है Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery 2025। यह लॉटरी हर साल दीवाली के अवसर पर निकाली जाती है और करोड़ों रुपए के इनाम देती है। आइए जानते हैं इस साल की लॉटरी से जुड़ी सभी जरूरी बातें- जैसे ड्रॉ की तारीख, टिकट की कीमत और इनाम की पूरी लिस्ट...

ड्रॉ कब निकाला जाएगा?

पंजाब स्टेट डियर दीवाली बंपर लॉटरी 2025 का ड्रॉ 31 अक्टूबर 2025 को निकाला जाएगा। यह ड्रा चंडीगढ़ में शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। ड्रा के बाद लकी विजेताओं की घोषणा होगी और यह तय होगा कि किसकी किस्मत करोड़ों में बदल गई। लॉटरी के विजेताओं को रिजल्ट आने के 30 दिन के भीतर अपना इनाम क्लेम करना जरूरी है।

टिकट की कीमत क्या है?

इस साल पंजाब स्टेट दीवाली बंपर लॉटरी के एक टिकट की कीमत 500 रुपए रखी गई है। टिकट तीन सीरीज A, B और C में जारी किए गए हैं। हर सीरीज के टिकट नंबर 200,000 से 999,999 तक होंगे। कुल 24 लाख टिकट छापे गए हैं, जिससे लाखों लोगों को किस्मत आजमाने का मौका मिलेगा।

कितना है इनाम?

इस बार पंजाब स्टेट दीवाली बंपर लॉटरी में 11 करोड़ रुपए तक का मेगा प्राइज रखा गया है। कुल 127,225 इनाम दिए जाएंगे, जिनकी कुल राशि लगभग 36.14 करोड़ रुपए है। यहां देखें पुरस्कारों की संक्षिप्त जानकारी...

नतीजा कब और कैसे देखें?

ड्रा का रिजल्ट 31 अक्टूबर को शाम में पंजाब स्टेट लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। विजेता लिस्ट और टिकट नंबर वहां से डाउनलोड किए जा सकते हैं।