Punjab News : पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसका सीधा संबंध पाकिस्तान से था। इस गिरोह के एक तस्कर को अमृतसर में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह तस्कर सीमा पार पाकिस्तान में बैठे एक अपराधी के निर्देश पर भारत में हथियार सप्लाई करने का काम कर रहा था।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने जानकारी दी कि पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। जब यह तस्कर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास से हथियारों की एक बड़ी खेप लेकर जा रहा था, उसी समय उसे अमृतसर में गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्कर के पास से 5 पिस्तौलें बरामद की गई हैं। इनमें शामिल हैं:
2 पिस्तौल 9MM
2 पिस्तौल .30 बोर
1 पिस्तौल .32 बोर
पुलिस का मानना है कि ये हथियार अपराधियों और गैंगस्टरों को देने की योजना थी, जिससे राज्य की शांति और सुरक्षा में बाधा डाली जा सके।
जांच में सामने आया है कि यह तस्कर सीधे पाकिस्तान में बैठे एक व्यक्ति के संपर्क में था, जो उसे निर्देश देता था कि हथियार कहाँ से लेने हैं और किसे पहुँचाने हैं। यह नेटवर्क बहुत संगठित तरीके से काम कर रहा था, जिसका मकसद पंजाब में अपराध और आतंक को बढ़ावा देना था।
इस मामले में अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) में केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस इस तस्कर से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके – जैसे कि और कौन-कौन इसमें शामिल है, हथियार कहाँ-कहाँ पहुँचाने थे, और इस नेटवर्क का पाकिस्तान से कैसे तालमेल था।
यह ऑपरेशन पंजाब पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। इससे न सिर्फ एक तस्कर पकड़ा गया, बल्कि एक ऐसे खतरनाक नेटवर्क का भी भंडाफोड़ हुआ, जो सीमा पार से पंजाब में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि राज्य को ऐसे खतरों से बचाया जा सके।