Logo

पंजाब सरकार 5 जुलाई को I.I.T. रोपड़ में बिजनेस ब्लास्टर एक्सपो करवाएगी: शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस

पंजाब सरकार 5 जुलाई को I.I.T. रोपड़ में पहली बार बिजनेस ब्लास्टर एक्सपो आयोजित कर रही है। इसमें सरकारी स्कूलों के 11वीं-12वीं के छात्र अपने बिजनेस आइडिया और प्रोडक्ट्स को निवेशकों के सामने पेश करेंगे।

👤 Saurabh 05 Jul 2025 04:01 PM

Punjab News: पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य के युवाओं में कारोबार की भावना को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार पहली बार I.I.T. रोपड़ में बिजनेस ब्लास्टर एक्सपो आयोजित कर रही है। इसमें सरकारी स्कूलों के 11वीं और 12वीं के छात्र भाग लेंगे और अपने नए बिजनेस आइडियाज को एक खास पैनल के सामने पेश करेंगे। ये कार्यक्रम शार्क टैंक जैसे सेशन की तरह होगा, जहां निवेशक, उद्यमी और एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस एक्सपो से छात्रों को बिजनेस के लिए पैसे, गाइडेंस और कंपनियों से सहयोग मिलेगा। साथ ही, यह स्कूलों में उद्यमिता (बिजनेस शुरू करने की सोच) को भी बढ़ावा देगा।

40 टीमें अपने प्रोजेक्ट दिखाएंगी

शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस एक्सपो में करीब 40 टीमें अपने बनाए हुए प्रोडक्ट्स और आइडिया दिखाएंगी। अभी तक 11वीं-12वीं के छात्रों ने कुल 18,492 बिजनेस आइडिया तैयार किए हैं।

बाजार से जोड़ने की कोशिश

सरकार ने 7,000 से ज्यादा टीमों को अपने आइडिया पर काम करने और उन्हें शुरू करने के लिए 16-16 हजार रुपए की शुरुआती मदद दी है। एक्सपो का मकसद छात्रों को असली ग्राहकों से जोड़ना है ताकि वो कमाई और फायदा कमा सकें।

छात्रों को बिजनेस में सक्षम बनाया

हरजोत बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में शुरू हुई यह योजना छात्रों को टीम में काम करने, बोलचाल के तरीके सीखने, असली दुनिया का अनुभव लेने और पैसों का सही उपयोग सीखने में मदद कर रही है। कई छात्रों के प्रोजेक्ट पहले से ही पैसे कमा रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं।

कुछ खास प्रोजेक्ट्स की झलक

प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री ने 4 टीमों को मीडिया से मिलवाया:

रूपनगर की छात्राओं की टीम ने रेजिन से बने कोस्टर, किचन सामान और मोमबत्ती मोल्ड बनाए हैं। अब तक ये 250 से ज्यादा यूनिट बेच चुकी हैं।

पठानकोट के छात्रों ने “ई-मोशन बाइक” नाम की रिचार्जेबल इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है, जो शहरों में उपयोग के लिए है।

बठिंडा की टीम ने हर्बल सामग्री से “हर्बल साइन” नाम का हर्बल शैंपू तैयार किया है। अब तक 80 यूनिट बिक चुके हैं और लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

फिरोजपुर की टीम ने “डिफेंड-एक्स स्टिक” बनाई है, जिसमें एलईडी, शॉक पॉइंट और छुपा हुआ ब्लेड है – जो आत्म-रक्षा के लिए है। यह खासकर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए है। मोगा की टीम ने प्रिज़रवेटिव-फ्री चॉकलेट “बीबी चोको ड्रीम्ज़” बनाई हैं। अब तक 4000 रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमा चुकी हैं।

बिजनेस से देश को आगे बढ़ाया जा सकता है

अंत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश की तरक्की तभी संभव है जब हम कारोबार और आर्थिक विकास को बढ़ावा दें। पंजाब सरकार स्कूली स्तर से ही उद्यमिता की सोच विकसित कर रही है।